NIOS Class 12th History (315) Most Important Questions and Answers

प्रश्न नवपाषाण संस्कृतियों की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन करें।

 उत्तर:-

नवपाषाण शब्द उस काल को सूचित करता है जब मनुष्य को धातु के बारे में जानकारी नही थी। परन्तु उसने स्थायी निवास, पशु-पालन, कृषि कर्म, चाक पर निर्मित मृदभांड बनाने शुरू कर दिए थे। इस काल की जलवायु लगभग आज कल के समान थी इसलिए ऐसे पौधे पैदा हुए जो लगभग आज के गेंहू तथा जौ के समान थे। मानव ने उनमें से दाने निकालकर भोजन के रूप में प्रयुक्त करना शुरू कर दिया और उनके पकने के विषय में भी जानकारी एकित्रात की। इस प्रकार स्थाई निवास की शुरूआत हुई। जिस कारण पशुपालन और कृषि कर्म को प्रोत्साहन मिला। कृषि और पशुपालन दोनों एक-दूसरे के पूरक है।

Describe the chief characteristics of Neolithic cultures.

The stage is characterized by stone tools shaped by polishing or grinding, dependence on domesticated plants or animals, settlement in permanent villages, and the appearance of such crafts as pottery and weaving. In this stage, humans were no longer dependent on hunting, fishing, and gathering wild plants.

प्रश्न गैर-हड़प्पा चालकोलिथिक लोगों के जीवन पर एक नोट लिखें।

उतर:-

ताम्रपाषाण युग (Chalcolithic Period) : ताम्रपाषाण युग या ताम्र पाषाण संस्कृति का आरम्भ नवपाषाण युग के बाद हुआ। ताम्रपाषाण युग या ताम्र पाषाण संस्कृति में उपकरण, औजार और हथियार के निर्माण में पत्थर के साथ ताँबें का भी प्रयोग बहुतायत में होने लगा, इसीलिए इस समय को ताम्रपाषाण युग या ताम्रपाषाणिक युग कहते हैं।

➛ नवपाषाण युग के अंत में धातुओं का प्रयोग बढ़ने लगा, सर्वप्रथम धातुओं में ताँबे का प्रयोग किया गया। तो जिस संस्कृति ने पत्थर के साथ-साथ ताँबे का भी प्रयोग किया उसी संस्कृति को ताम्रपाषाणिक कहते हैं, जिसका अर्थ है ‘पत्थर और तांबे के उपयोग की अवस्था।’

➛ तकनिकी दृष्टिकोण से ताम्रपाषाण युग, हड़प्पा की कांस्यकालीन संस्कृति से पहले की है।  लेकिन भारत में हड़प्पा की कांस्य संस्कृति पहले आती है और अधिकांश ताम्रपाषाण युग की संस्कृतियाँ बाद में।

➛ ताम्रपाषाण युग के लोग पशुपालन और कृषि किया करते थे। वे मुख्य अनाज गेहूँ, चावल के आलावा बाजरा, मसूर, उड़द और मूंग आदि दलहन फसलें भी उगाया करते थे।

➛ वे लोग भेड़, बकरी, गाय, भैंस और सूअर पाला करते थे। हिरन का शिकार करते थे। वह ऊँट से परिचित थे इस बात के भी साक्ष्य ऊँट के अवशेष के रूप में प्राप्त हुए हैं। सामान्यतः इस संस्कृति या युग के लोग घोड़े से परिचित नहीं थे।

Write a note on the life of the non-Harappan Chalcolithic people.

Chalcolithic Period: The Chalcolithic Age or Chalcolithic culture started after the Neolithic Age. In the Chalcolithic age or Chalcolithic culture, the use of copper along with stone in the manufacture of tools, tools and weapons started in abundance, hence this time is called Chalcolithic age or Chalcolithic age.

➛ At the end of the Neolithic Age, the use of metals started increasing, first of all, copper was used in metals. So the culture which used copper along with stone is called Chalcolithic, which means ‘state of use of stone and copper’.

➛ From a technical point of view, the Chalcolithic age predates the Harappan Bronze Age culture. But in India the Harappan bronze culture comes first and most of the Chalcolithic cultures later.

➛ The people of Chalcolithic age used to do animal husbandry and agriculture. Apart from wheat, rice, they used to grow pulse crops like millet, lentils, urad and moong etc.

➛ They reared sheep, goats, cows, buffaloes and pigs. Used to hunt deer. Evidence of this fact that he was familiar with camel has also been received in the form of the remains of a camel. The people of this culture or era in general were not familiar with the horse.

प्रश्न हड़प्पा सभ्यता का पतन एक प्राकृतिक आपदा है या विदेशी आक्रमणों के कारण इसका पतन हुआ? कारणों की परख कीजिये ।

उत्तर:- सिन्धु सभ्यता के पतन के निम्नलिखित कारण थे |

1. आर्यों का आक्रमण

बहुत से विद्वानों का यह मानना है कि आर्यों के आक्रमण से यह सभ्यता नष्ट हुई होगी। कुछ व्यक्तियों के ऐसे अस्थिपंजर मिले है जिन पर पर आक्रमण साफ स्पष्ट होता है। तीन सेमिट्रीज (cemetries)- आर. 37, एच-12 तथा एच 1 से यह स्पष्ट होता है कि अन्तिम सेमिट्री (अर्थात् एच-I) आर्यों की थी। अतः भूतत्व विज्ञान का आधार पर ऐसा स्पष्ट होता प्रतीत होता है कि आर्यों ने इस सभ्यता को नष्ट किया।

2. जल प्लावन

प्रसिद्ध भूगर्भशास्त्री साहनी का विचार है कि सिंधु सभ्यता के विनाश का प्रमुख कारण जल प्लावन था। इस समय सम्भवतः रावी एवं सिंधु नदी के प्रवाह की दिशा मे परिवर्तन होने अथवा बाढ़ आने से ऐसा हुआ होगा। मार्शल, मौके और एस. आर. राव का यह मत भी यही है।

3. भूकम्प

डेल्स, लेम्ब्रिक तथा राइक्स का मत है कि सम्भवतः किसी शक्तिशाली भूकम्प के द्वारा इस सभ्यता का विनाश हुआ होगा।

4. संक्रामक रोग

कुछ ने मलेरिया जैसे रोग के बड़े पैमाने पर फैलने पर लोगो का स्वास्थ्य गिर जाने की संभावना व्यक्त की है और कुछ ने तो कंकालों की हड्डीयों का अध्ययन कर मत व्यक्त किया है कि मलेरिया के कारण हड्डियों का ठीक-ठीक विकास नही पाया था। इतिहास मे ऐसे प्रमाण मिलते है जब पूरी की पूरी बस्तियों को ऐसे रोगों ने अपने प्रभाव से उजाड़ दिया हो।

5. जनसंख्या मे वृद्धि

इसके अलावा सिंधु सभ्यता के पतन के सम्बन्ध मे यह भी कहा जाता है कि जनसंख्या मे वृद्धि होने से आय मे कमी हो गई। अतः यहाँ के लोग कहीं और चले गए तथा उनकी सभ्यता बेआश्रित ही नष्ट हो गई। परन्तु इस कथन की कोई प्रामाणिकता नही है।

6. जलवायु मे परिवर्तन

कुछ विद्वानों यह मानते है कि जलवायु मे परिवर्तन होने के कारण इस सभ्यता का विनाश हुआ। लेकिन रक्स (Raikes) डायसन, जूनियर (Dyson, Je.) फेअरसर्विस (Fairservice) आदि विद्वानों का मत है कि कोई ऐसा जलवायु मे परिवर्तन नही हुआ जिसके कारण सिंधु घाटी सभ्यता नष्ट हुई।

7. उत्साह की कमी

ऐसा भी कहा जाता है कि हड़प्पा की नगर सभ्यता के लोगों मे धीरे-धीरे उत्साह खत्म सोने लगा तथा वे आलसी हो गये। अतः वे अपनी सभ्यता को चिरस्थायी नही रख सके।

8. बाहरी आक्रमण

अनेक इतिहासकार सिंधु सभ्यता के पतन का एक प्रमुख कारण बाह्रा आक्रमण मानते है। अनेक संस्कृतियों का वैदेशिक आक्रमणों के कारण पतन हुआ है। टाॅयनबी का भी विचार है कि जब किसी भी सभ्यता मे सम्पन्नता आती है तो दैनिक आवश्यकताओं की आसानी से पूर्ति होने के कारण लोग आलसी एवं विलासी हो जाते है। अतः शत्रुओं को उन पर आक्रमण करने का अवसर प्राप्त हो जाता है। ऐसा सम्भव हो सकता है कि सिंधु सभ्यता के साथ भी ऐसा ही हुआ हो।

Decline of Harappan Civilization is a natural calamity or due to foreign invasions. Examine.

Answer

The following were the reasons for the decline of Indus Civilization.

1. Aryan Invasion

Many scholars believe that this civilization must have been destroyed by the invasion of Aryans. Such skeletons of some people have been found on which the attack is clearly evident. Three Cemetries – R. 37, H-12 and H1 make it clear that the last cemetery (ie H-I) belonged to the Aryans. Therefore, on the basis of geology, it seems clear that the Aryans destroyed this civilization.

2. Water Flooding

The famous geologist Sahni is of the view that the main reason for the destruction of the Indus civilization was inundation. At this time, it may have happened due to change in the direction of flow of Ravi and Indus rivers or due to floods. Marshall, Chance and S. R. This is also the view of Rao.

3. Earthquake

Dales, Lambrick and Rikes are of the opinion that this civilization may have been destroyed by a powerful earthquake.

4. Infectious Diseases

Some have expressed the possibility of people’s health falling due to the widespread outbreak of a disease like malaria, and some have studied the bones of the skeletons and expressed the opinion that due to malaria, the bones were not developed properly. There is such evidence in history when the entire settlements have been devastated by such diseases due to their effects.

5. Growth in Population

Apart from this, in relation to the decline of the Indus civilization, it is also said that due to the increase in population, the income decreased. So the people of this place went somewhere else and their civilization was destroyed without any help. But there is no authenticity to this statement.

6. Climate Change

Some scholars believe that this civilization was destroyed due to change in climate. But scholars like Raikes Dyson, Jr. (Dyson, Je.) Fairservice etc. are of the opinion that there was no change in the climate due to which the Indus Valley Civilization was destroyed.

7. Lack of enthusiasm

It is also said that the people of the Harappan city civilization gradually lost their enthusiasm and became lazy. So they could not keep their civilization everlasting.

8. External Invasion

Many historians consider external invasion to be one of the main reasons for the decline of the Indus Civilization. Many cultures have declined due to foreign invasions. Toynbee is also of the view that when prosperity comes in any civilization, people become lazy and luxuriant due to easy fulfillment of daily necessities. So the enemies get an opportunity to attack them. It is possible that the same thing happened with the Indus Civilization.

प्रश्न हड़प्पा सभ्यता में प्रचलित कृषि की विशेषताओं का वर्णन कीजिए |

हड़प्पा सभ्यता में प्रचलित कृषि की विशेषताओं निम्नलिखित वर्णन किया है

उत्तर:-

➛ कृषि लोगों का मुख्य व्यवसाय था।

➛ सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों ने भूमि को उपजाऊ बना दिया।

➛ जिन प्रमुख फ़सलों को उगाया गया उनमें गेहूँ और जौ शामिल हैं।

➛ खजूर, मटर, तिल और सरसों भी उगाए गए थे।

➛ चावल की भी खेती की जाती थी।

➛ लोथल में मिट्टी और मिट्टी के बर्तनों में जड़े चावल की भूसी की खोज की गई है।

➛ मोहनजोदड़ो में सूती कपड़े का एक टुकड़ा मिला है जो दर्शाता है कि हड़प्पा के लोग कपास की खेती करते थे।

➛ बैल, भैंस, बकरी और सूअर जैसे जानवरों को पालतू बनाया जाता था। बिल्लियों और कुत्तों को पालतू जानवर माना जाता था।

➛ गधों और ऊंटों को संभवतः बोझ के जानवर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था

Describe the characteristics of agriculture practiced in the Harappan Civilization.

Following are the characteristics of agriculture practiced in Harappan civilization

➛ Agriculture was the main occupation of the people.

➛ River Indus and its tributaries made the land fertile.

➛ Major crops that were grown included wheat and barley.

➛ Dates, field peas , sesame and mustard were also grown.

➛ Rice was also cultivated.

➛ Rice husks embedded in clay and pottery have been discovered at Lothal.

➛ A fragment of cotten cloth has been found at Mohenjodaro indicating that the Harappans cultivated cotton.

➛ Animals such as oxen, buffaloes, goats and pigs were domesticated. Cats and dogs were regarded was pets.

➛ Asses and camels were possibly used as beasts of burdens.

प्रश्न हड़प्पा शहरों में जल प्रबंधन और इसके संरक्षण की योजना का विश्लेषण करें।

उत्तर:-

हड़प्पा सभ्यता की सबसे प्रभावशाली विशेषता उसकी नगर योजना एवं जल निकासी प्रणाली हैं। नगर योजना जाल पद्धति (ग्रीड पैटर्न) पर आधारित है।सड़कें व गलिया योजनानुसार निर्मित की गई। नगर की प्रमुख सड़क को प्रथम सड़क कहा जाता था। नगर में प्रवेश पूर्वी सड़क से होता था। जहाँ ये प्रथम सड़क से मिलती थी उसे ओक्सफोर्ड सर्कस कहा जाता था। सड़कें मिट्टी की बनी होती थी। मोहनजोदड़ो की सबसे चौड़ी सड़क 10 मीटर से कुछ ज्यादा चौड़ी थी। _नालियाँ – जल निकासी प्रणाली सिन्धु सभ्यता की अद्वितीय विशेषता थी। नालियाँ ईटों व पत्थरों से ढकी हुई होती थी। घरों से जल निकासी मोरिया द्वारा होती थी, जो मुख्य नालियों में गिरती थी।

Analyse the water management and its conservation planning in the Harappan cities.

The most impressive feature of the Harappan civilization is its town planning and drainage system. The town planning is based on grid pattern. Roads and streets were constructed according to the plan. The main road of the city was called the first road. The entrance to the city was through the eastern road. Where it met the first street, it was called Oxford Circus. The roads were made of mud. The widest road at Mohenjodaro was a little over 10 meters wide. Drains – The drainage system was a unique feature of the Indus Civilization. The drains were covered with bricks and stones. The drainage from the houses was through moriyas, which fell into the main drains.

प्रश्न मौर्य साम्राज्य के पतन के कारणों की व्याख्या कीजिए।

उत्तर:- मौर्य साम्राज्य के पतन के कारण निम्नलिखित है-

1. अयोग्य उत्तराधिकारी-

एक बड़े साम्राज्य को केवल योग्य उत्तराधिकारी ही संभाल सकता है। यह सही है कि अशोक के काल में कुछ विद्रोह के प्रमाण मिलते हैं अशोक ने ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए योग्य अधिकारियों का चुनाव किया था। नीलकंठ शास्त्री का मानना है कि इस आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि अशोक के राज्य में सामान्य रूप से अत्याचार फैला हुआ था। अंत में इतना अवश्य कहा जा सकता है कि अहिंसात्मक नीति के कारण मौर्य साम्राज्य कमजोर आवश्य हुआ।

2. साम्राज्य का विभाजन-

अशोक की मृत्यु के पश्चात साम्राज्य दो भागों में विभाजित हो गया। पश्चिमी भाग का शासक कुणाल और पूर्वी भाग का शासक दशरथ बना। इस प्रकार शासन की शक्ति निर्बल हो गई इसका लाभ उठाकर प्रांतों में विद्रोह करके अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कर दी। गांधार, कश्मीर तथा सीमा प्रांत सभी स्वतंत्र हो गए। डॉ मजूमदार ने साम्राज्य के विभाजन को मौर्यों के पतन का मुख्य कारण माना है। डॉ. त्रिपाठी ने लिखा है साम्राज्य की शक्ति नष्ट हो चुकी थी और जब तूफान उठा तब उसके प्रांत शीघ्र तितर-बितर हो गए।

3. राष्ट्रीय भावना का अभाव-

रोमिला थापर ने मौर्य साम्राज्य के पतन के लिए राष्ट्रीय भावना के अभाव को बताया है। मौर्य काल में राजनीतिक दृष्टि से एकता के विचार का भाव था। इसी कारण यूनानीयों का प्रतिरोध संगठित रूप से नहीं कर सके।

4. अत्यधिक केंद्रीय शासन-

अशोक का शासन अत्यधिक केंद्रित अशोक के उत्तराधिकारी में कोई भी शासक इतना अधिक शक्तिशाली नहीं था जो संपूर्ण शासन पर अपना पूर्ण नियंत्रण रख सके इसलिए मौर्य साम्राज्य का पतन होना स्वाभाविक था।

5. प्रजा का विद्रोह-

प्रांतीय गवर्नरों के कारण जनता मौर्य के विरुद्ध हो गई थी। निहाल रंजन का विचार है कि पुष्यमित्र शुंग का विद्रोह वास्तव में प्रजा का विद्रोह था क्योंकि पुष्यमित्र ने बृहद्रथ की हत्या सेना के सम्मुख की परंतु वह शांत रही। इस इस बात का प्रमाण है कि जनता बृहद्रथ के शासन से संतुष्ट थी।

Explain the reasons for the decline of the Mauryan Empire.

Following are the reasons for the decline of the Maurya Empire:

1. The religious policy of Ashoka

The religious policy of Ashoka antagonized the Brahmins of his empire. Since Ashoka banned animal sacrifice it stopped the income of Brahmins who received gifts in form of various kinds of sacrifices made to them.

2. Huge Expenditure on army and bureaucracy

During Mauryan age a huge expenditure was done on maintaining army and bureaucracy. Moreover, Ashoka during his reign made large grants to the Buddhist monks which made the royal treasury empty. The Mauryan kings who succeeded Ashoka faced the financial crunch.

3. Oppressive rule in provinces

The provincial rulers in Magadhan Empire were often corrupt and oppressive. This led to frequent rebellions against the empire. During the reign of Bindusara, the citizens of Taxila complained against the misrule of wicked bureaucrats. Although Bindusara and Ashoka took measures to control the bureaucrats, this failed to check the oppression in provinces.

4. Neglect of North-West frontier

Ashoka was so busy in carrying our religious activities that he seldom paid attention to north-west frontier of Mauryan Empire. The Greeks took advantage of this and set up a kingdom in north Afghanistan which was known as Bactria. This was followed by a series of foreign invasion which weakened the empire.

5. Significance of Mauryan Age

A new era was opened in Indian History after the establishment of Mauryan Empire. It was very first time in history that whole India was politically united. In addition, from this period history writing became clear because of accuracy in chronology and sources. Along with this indigenous and foreign literary sources were available in ample form. This empire left records in a large number to write the history of this period.

Also, some important archaeological findings associated with Mauryan Empire were stone sculptures; a tremendous example of typical Mauryan art. Some scholars suggest that message on Ashoka inscription was entirely different from most other rulers which is a symbol of powerful and industrious Ashoka and also he was humble more than other (later) rulers who adopted grand titles. So it’s not surprising that leaders of the nation regarded him as an inspiring figure.

प्रश्न वैदिक काल में कृषि प्रथाओं के लक्षणों को स्पष्ट करें।

उत्तर:-

वैदिक काल के लोगों ने अनुपयोगी वस्तुओं जैसे पत्ते, गाय का गोबर और कृषि भूमि में फेंके गए अन्य पदार्थों का उपयोग करके उन्हें अपघटित कर दिया। इस प्रक्रिया ने मिट्टी को अच्छी फसलों की उर्वरता बढ़ाने के लिए बनाया। इसके अलावा, कृषि लोगों को पौधों की खेती और प्रकृति के बारे में पता होना चाहिए |

Explain the traits of agricultural practices in the Vedic period.

The people of the Vedic period used the useless items like the leaves, cow dung and other materials thrown into the agriculture land made them decompose. This process made the soil to increase the fertility of good crops. Moreover, the agriculture people should know about the cultivation and the nature of plants.

प्रश्न प्रारंभिक वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल के बीच अंतर ?

उत्तर:-

प्रारंभिक वैदिक कल

➛ इस युग के दौरान, जाति व्यवस्था एक लचीली व्यवस्था थी। एक पदानुक्रम जन्म के बजाय पेशे पर आधारित था।

➛  महिलाओं को बुनियादी स्वतंत्रता और मानव अधिकार प्राप्त थे। उन्हें उनके सम्मान और सम्मान से वंचित नहीं किया गया। वे वेद पढ़ सकते थे और महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णयों में भाग ले सकते थे।

➛  यह एक देहाती अर्थव्यवस्था थी और एक अर्ध-खानाबदोश अर्थव्यवस्था थी। यहां शुरुआती बसने वाले मौजूद थे जो कृषि का पालन करते थे और पशुपालन का अभ्यास करते थे। इसके साथ ही समाज में शिकारी भी कार्य कर रहे थे।

➛  एक समिति, एक स्थानीय सभा, एक ऐसे समाज में अपना पाठ्यक्रम चलाती थी जिसने एक निश्चित निश्चित कार्यकाल के लिए राजाओं को चुना था। यही कारण है कि समाज में नातेदारी कठोर नहीं थी।

➛  प्रारंभिक वैदिक काल में शूद्रों या अछूतों की कोई अवधारणा नहीं थी और लोगों के साथ सम्मान का व्यवहार किया जाता था।

उत्तर वैदिक काल

➛ उत्तर वैदिक काल के दौरान, जाति व्यवस्था बहुत कठोर थी। यहाँ जन्म को एक निर्धारण कारक के रूप में देखा गया जिसके आधार पर समाज का विभाजन हुआ। एक ब्राह्मण को सर्वोच्च विशेषाधिकारों के साथ पदानुक्रम के शीर्ष पर रखा गया था, जबकि एक शूद्र को पदानुक्रम के नीचे रखा गया था।

➛ कठोर समाज ने महिलाओं की स्वतंत्रता को गंभीर रूप से कम कर दिया। महिलाओं को वेद पढ़ने और समाज की निर्णय लेने की शक्तियों से छूट दी गई थी। वे अधिवास कार्यों के अधीन थे और उन्हें अपने पति की अनुमति के बिना कहीं भी जाने की अनुमति नहीं थी।

➛ इस काल में समाज अधिक व्यवस्थित था। लोग इकाइयों में बस गए और कृषि को जीवन के साधन के रूप में अपनाया। उनके पास जमीन थी जिस पर वे फसलें उगाते थे और इन पर अपनी भूख कायम रखते थे।

➛ कठोर नातेदारी व्यवस्था पर आधारित राजवंशों की एक व्यवस्था स्थापित की गई। यहाँ एक राजा और उसके उत्तराधिकारियों का अनिश्चितकालीन शासन अस्तित्व में आया।

➛ शूद्र और अछूत ‘पवित्रता और प्रदूषण’ की अवधारणा के माध्यम से समाज में स्थापित कठोर जाति पदानुक्रम के केंद्र बन गए।

Difference Between Early Vedic Period and Later Vedic Period

Early Vedic Age

➛ During this age, the caste system was a flexible system. A hierarchy was based on profession rather than birth.

➛ Women enjoyed basic freedom and human rights. They were not deprived of their respect and honour. They could read the Vedas and participate in important political decisions.

➛ This was a pastoralist economy and a semi-nomadic one. There were early settlers present here who followed agriculture and practised animal husbandry. Along with this, hunter-gatherers were also functioning in society.

➛ A Samiti, a local assembly, ran its course in a society that elected the kings for a specific fixed tenure. This is why kinship was not rigid in society.

➛ There was no concept of Shudras or untouchables in the Early Vedic Period and people were treated with respect.

Later Vedic Age

➛ During the Later Vedic Period, the caste system was very rigid. Here, birth was seen as a determining factor on the basis of which the society was divided. A Brahmin was placed at the top of the hierarchy with paramount privileges, while a Shudra was placed at the bottom of the hierarchy.

➛ The rigid society severely curtailed the freedom of women. Women were exempted from reading the Vedas and from the decision-making powers of society. They were subjugated to domicile tasks and were not allowed to go anywhere without their husbands’ permission.

➛ Society was more settled during this period. People settled down in units and pursued agriculture as a means of life. They had lands on which they grew crops and sustained their hunger on these.

➛ A system of dynasties based on a rigid kinship system was established. Here, an indefinite rule of a king and his heirs came into existence.

➛ Shudras and untouchables became central to the rigid caste hierarchy established in society through the concept of ‘purity and pollution.’

प्रश्न वैदिक काल की राजनीतिक संरचना का वर्णन करें।

उत्तर :-

वैदिक काल की राजनीति वैदिक काल की राजनीति अच्छी तरह से संरचित और संगठित थी। ऋग्वेदिक भारत की राजनीतिक संरचना का अध्ययन निम्न आरोही क्रम में किया जा सकता है

राजनीतिक संरचना

1.जन (व्यक्ति )

2. कुला (परिवार -सबसे छोटी इकाई।)

3. वंश

4. समाज

5. गाँव

 6. देश (राष्ट्र)

कुला (परिवार) में एक ही छत के नीचे रहने वाले सभी लोग शामिल थे। कई परिवारों का एक संग्रह ग्राम (गांव) का गठन करता था और इसके मुखिया को ग्रामिनी कहा जाता था। कई ग्रामों के संग्रह को विस और उसके प्रमुख को विसपति कहा जाता था।

☞  शासन प्रबंध

वंशानुगत राजा सरकार चलाते थे, लेकिन जन की सभा द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राजा का प्रावधान भी था।

 राष्ट्र एक राजा द्वारा शासित छोटे राज्य थे। बड़े राज्यों पर सम्राट का शासन था। जनता को न्याय दिलाने में राजा, पुरोहित और अन्य अधिकारियों की सहायता लिया करते थे।

राजा को उनकी सेवाओं के लिए स्वैच्छिक उपहार या श्रद्धांजलि के रूप में बली की पेशकश की जाती थी, बली को उनके अपने लोगों द्वारा और पराजित लोगों द्वारा भी पेश किया जाता था।

न्यायपालिका

राजा के प्रशासन द्वारा अपराधों से दृढ़ता से निपटा जाता था। प्रमुख अपराधों में चोरी, डकैती और पशु उठाने की घटनाये प्रमुख थी। महत्वपूर्ण न्यायपालिका (शाही) अधिकारी निम्नलिखित थे –

1. पुरोहित (मुख्य पुजारी और मंत्री)

2. सेनानी (सेना प्रमुख)

 3. ग्रामिनी (एक गाँव का प्रमुख)

4. दत्ता (दूत)

5. जासूस (जासूस)

सभा और समिति ऋग्वेद में वर्णित दो महत्वपूर्ण सभाएँ थीं। ये सभाएं सरकार की अनिवार्य विशेषता थीं। समिति को मुख्य रूप से नीतिगत निर्णयों और राजनीतिक व्यवसाय से निपटती थी, इस समिति में आम लोग भी शामिल थे। सभा बुजुर्गों या रईसों का एक चयनित निकाय था इसमें राजनीतिक लोग कम थे।

Describe the political structure of Vedic period.

Politics of the Vedic period The politics of the Vedic period was well structured and organized. The political structure of Rigvedic India can be studied in the following ascending order.

☞  Political structure

1.jan (person)

2. Kula (Family-smallest unit.)

3. Lineage

4. Society

5. Village

6. Country (Nation)

The kula (family) consisted of all the people living under one roof. A collection of several families formed a grama (village) and its head was called a gramini. The collection of several villages was called Vis and its head was called Vispati.

☞  Administration

Hereditary kings ran the government, but there was also a provision for a democratically elected king by the assembly of the people.

 Nations were small kingdoms ruled by a king. Large kingdoms were ruled by the emperor. They used to take the help of kings, priests and other officials to get justice to the people.

Bali was offered to the king as a voluntary gift or tribute for his services, Bali was offered by his own people and also by the defeated ones.

☞  Judiciary

Crimes were dealt with firmly by the administration of the king. The major crimes were theft, dacoity and cattle raising. Important judiciary (royal) officials were:

1. Purohit (Chief Priest and Minister)

2. Senani (Army Chief)

 3. Gramini (head of a village)

4. Datta (messenger)

5. Spy

The Sabha and the Samiti were two important assemblies mentioned in the Rigveda. These meetings were an essential feature of the government. The committee mainly dealt with policy decisions and political business, with common people also included in this committee. Sabha was a selected body of elders or nobles in it there were few political people.

प्रश्न आर्यों की सभ्यता की मुख्य विशेषताओं का वर्णन करें |

उत्तर:-

➛ आर्यों का सामाजिक जीवन श्रेष्ठ स्तर का होता था। महिलाओं को समाज में उच्च स्थान प्राप्त था और बाल विवाह, पर्दा प्रथा तथा दहेज जैसी कुप्रथाओं का प्रचलन नही था।

➛ संयुक्त परिवारों का प्रचलन था। परिवार एक कुटुंब की भांति रहता था, जिसमें परिवार का मुखिया परिवार का सबसे बड़ा पुरुष सदस्य होता था।

➛ आर्य प्रकृति के उपासक थे और सूर्य, चंद्रमा, पवन, आकाश, नदी, मिट्टी, पेड़ जैसे प्रकृति के तत्वों की देवी-देवताओं की तरह पूजा करते थे। आर्यों में यज्ञ आदि का भी प्रचलन था।

Describe the main cultural traits of the Aryans.

The principal traits of Aryan culture are started by Vedic, Iranian, and Greek literary texts and cognate terms found in the proto-Indo-European languages. These texts present agriculture and pastoralism as the principal sources of livelihood. The horse plays a crucial role in the life of the early Indo-Europeans.

प्रश्न मौर्य प्रशासन का संक्षिप्त विवरण –

उत्तर:-

➛ मेगस्थनीज की इंडिका और कौटिल्य के अर्थशास्त्र से हमें मौर्य प्रशासन के बारे में जानकारी मिलती है।

➛ मौर्य शासक अशोक के शिलालेखों से भी हमें मौर्य प्रशासन के बारे में जानकारी मिलती है।

➛ मौर्य प्रशासन का उद्देश्य राज्य को स्थिरता प्रदान करना था। राज्य को स्थिरता प्रदान करने के लिए मौर्य शासक अधिकतम कर वसूल करते थे और साम्राज्य में सुख-शांति बनाए रखने के लिए लोक कल्याणकारी कार्य करते थे।

➛ मौर्य प्रशासन को केंद्रीय, प्रांतीय और स्थानीय प्रशासन में विभाजित किया गया था।

➛ प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम थी। गाँव के मुखिया को “ग्रामिक” कहा जाता था।

➛ प्रशासनिक सुविधा के लिए मौर्य साम्राज्य को विभिन्न प्रांतों में विभाजित किया गया था। सम्राट अशोक के शिलालेखों में चार प्रांतीय राजधानियों का उल्लेख मिलता है। पूर्व में तोसाली, पश्चिम में उज्जैन, उत्तर में तक्षशिला और दक्षिण में सुवर्णगिरि प्रांतीय राजधानियाँ थीं।

Brief Description of Mauryan Administration

➛ We get information about the Mauryan administration from Megasthenes’ Indica and Kautilya’s Arthashastra.

➛ We also get information about the Mauryan administration from the inscriptions of the Mauryan ruler Ashoka.

➛ The purpose of the Maurya administration was to provide stability to the state. To provide stability to the state, the Maurya rulers used to collect maximum taxes and did public welfare work to maintain happiness and peace in the empire.

➛ The Mauryan administration was divided into central, provincial, and local administration.

➛ For administrative convenience, the Maurya Empire was divided into various provinces. The inscriptions of Emperor Ashoka find mention four provincial capitals. Tosali in the east, Ujjain in the west, Taxila in the north, and Suvarnagiri in the south were the provincial capitals.

➛ The smallest unit of administration was the village. The head of the village was called “Gramik”.

प्रश्न जैन धर्म और बौद्ध धर्म के बीच अंतर ?

 उतर :- दोनों के बीच समानताएं इस प्रकार सूचीबद्ध हैं:

➛ दोनों धर्म आस्था और कर्म में विश्वास करते हैं।

➛ ये दोनों गैर-आस्तिक धर्म हैं।

➛ उन दोनों की आर्य संस्कृति से जुड़ी एक सामान्य पृष्ठभूमि थी।

➛ दोनों धर्मों की स्थापना उत्तरी भारत के क्षत्रियों ने की है।

➛ दोनों धर्म वेदों और वैदिक संस्कृति के साथ-साथ ब्राह्मणवाद के भी खिलाफ थे।

➛ दोनों ने जानवरों की बलि का विरोध किया।

➛ दोनों नेताओं ने अपने धर्म में सत्य, अहिंसा, ब्रह्मचर्य और भौतिकवादी दुनिया से वैराग्य का उपदेश दिया।

Similarities between Jainism and Buddhism

The similarities between the two are listed as follows:

Both religions believe in faith and Karma.

➛ Both of them are non-theistic religions.

➛ They both had a common background associated with the Aryan Culture.

➛ Both religions are founded by the Kshatriyas of Northern India.

➛ Both the religions were against Vedas and the Vedic culture as well as against Brahmanism.

➛ Both opposed the sacrifice of animals.

➛ Both the leaders in their religion preached Satya, Ahimsa, Brahmacharya, and detachment from the materialistic world.

प्रश्न जैन शिक्षाएं क्या है?

जैन धर्म की शिक्षाएँ समानता, अहिंसा, आध्यात्मिक मुक्ति और आत्म-नियंत्रण के विचारों पर बल देती हैं। महावीर ने युगों को जो पढ़ाया है उसका आधुनिक जीवन में अभी भी महत्व है। जैन एक महत्वपूर्ण धार्मिक समुदाय हैं और जैन धर्म जनसंख्या को समृद्ध करने वाले पुण्य के विभिन्न सिद्धांतों पर प्रचार करता है।

What are Jain teachings?

Jainism teaches that the path to enlightenment is through nonviolence and reducing harm to living things (including plants and animals) as much as possible. Like Hindus and Buddhists, Jains believe in reincarnation. This cycle of birth, death, and rebirth is determined by one’s karma.

प्रश्न बौद्ध धर्म शिक्षाएं क्या है?

बौद्ध धर्म का अन्तिम लक्ष्य है सम्पूर्ण मानव समाज से दुःख का अंत। “मैं केवल एक ही पदार्थ सिखाता हूँ – दुःख है, दुःख का कारण है, दुःख का निरोध है, और दुःख के निरोध का मार्ग है” (बुद्ध)। बौद्ध धर्म के अनुयायी अष्टांगिक मार्ग पर चलकर न के अनुसार जीकर अज्ञानता और दुःख से मुक्ति और निर्वाण पाने की कोशिश करते हैं।

What are the teachings of Buddhism?


Buddha’s teachings are known as “dharma.” He taught that wisdom, kindness, patience, generosity and compassion were important virtues. Specifically, all Buddhists live by five moral precepts, which prohibit: Killing living things.

प्रश्न अशोक की धम्म-नीति की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?

उत्तर:- अशोक की धम्म-नीति की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है |

➛ अहिंसा (अहिंसा)

➛ कोई पशु बलि नहीं

➛ पशु कल्याण और उनकी देखभाल

➛ बड़ों की बात मानना

➛ मित्रों और रिश्तेदारों के प्रति उदारता

➛ दासों और नौकरों के प्रति सौजन्य

What are the main features of Ashoka’s policy of Dhamma?

Main Features of Dhamma of Ashoka the great are –

➛ Ahinsa (Non-Violence)

➛ No Animal Sacrifice

➛ Animal Welfare and taking their care

➛ Obeying Elders

➛ Liberality towards friends and relatives

➛ Courtesy to slaves and servants

प्रश्न  भारत के समुद्री व्यापार की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए?

उत्तर :-

भारत का विदेश व्यापार समुद्री मार्गों से होता है। भारत के पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भूटान और श्रीलंका आदि के साथ बहुत कम व्यापार संबंध हैं। कुछ बंदरगाहों पर निर्भरता: भारतीय विदेश व्यापार चेन्नई, कोलकाता और मुंबई बंदरगाहों के माध्यम से होता है।

Discuss the salient features of India’s overseas trade.

India’s foreign trade is through sea routes. India has very little trade relations with neighbouring countries like Nepal, Afghanistan, Pakistan, Bhutan and Sri Lanka etc. Dependence on a few Ports: Indian foreign trade is through Chennai, Kolkata and Mumbai ports.

प्रश्न  कुषाण कौन थे? भारत में उनके योगदान की समीक्षा कीजिए?

कुषाण अंतिम मौर्यों के शासनकाल में भारत आए और भारत में बस गए। वे मूल रूप से पश्चिमी चीन के थे। उन्हें यूह-चिस भी कहा जाता है।

☞ उनका योगदान इस प्रकार है:

➛ व्यापार की सुविधा के लिए मध्य एशिया को उत्तर भारत के साथ मिलाना और इसके परिणामस्वरूप नए शहरी केंद्रों का उदय हुआ।

➛  कुषाणों के तहत अर्थव्यवस्था की समृद्ध स्थिति का प्रमाण बड़ी संख्या में सोने और तांबे के सिक्कों से भी मिलता है।

➛  कुषाण के शासक कनिष्क ने कुण्डलवन में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन किया।

➛  इस काल में कला का भी विकास हुआ – चरक की चरकसमहिता या अश्वघोष की बुद्धचरित इस काल की उल्लेखनीय पुस्तकें हैं।

Who were the Kushanas? How would you assess their contribution to India?

The Kushanas came to India during the reign of the last Mauryans and settled in India. They originally belonged to western China. They are also called Yueh-chis.

Their contribution ranges from:

➛ Merging central Asia with north India to facilitate trading and it resulted in the rise of new urban centres.

➛ The rich state of economy under the Kushanas is also evidenced by the large number of gold and copper coins that they struck.

➛ Kanishka, a ruler of Kushana, convened the fourth Buddhist Council at Kundalavana.

➛ Art also saw development in this time – Charaka’s Charakasamahita or Ashvaghosha’s Buddhacharita are noteworthy books of this period.

प्रश्न  अजंता की गुफाओं के चित्रों की विषयवस्तु का उल्लेख कीजिए।

उत्तर:-

अजंता की गुफाओं की दीवारों और छत पर भगवान बुद्ध के जीवन और शिक्षाओं को नक्काशी और चित्रों के द्वारा बताया गया है। अजंता में कुल 30 गुफाएँ हैं जो आपके को आपको पुराने के लोगो की प्रतिभा और अतीत की याद दिलाती है। अजंता की गुफाओं में 24 बौद्ध विहार और 5 हिंदू मंदिर हैं। इन सभी में से गुफा 1, 2, 4, 16, 17 सबसे सुंदर है और गुफा 26 बुद्ध की पुनर्निर्मित प्रसिद्ध प्रतिमा स्थित है। इन सभी गुफाओं की खुदाई लगभग यू-आकार की खड़ी चट्टान के स्कार्पियो पर की गई है जिनकी ऊंचाई लगभग 76 मीटर हैं।

अजंता की गुफाओं का नाम भारत में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले पर्यटन स्थल में आता है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं। अजंता गुफा के इतिहास पर अगर नज़र डाले तो इन गुफाओं का इस्तेमाल बौद्ध मठ के रूप में किया जाता था जहां छात्र और भिक्षु अपने अध्ययन को वैरागी में दर्ज करने के साथ करते हैं। यह जगह प्रकृति के बेहद करीब थी और भौतिकवादी दुनिया भी काफी दूर थी।

अजंता की गुफाओं के चैत्य गृह में सुंदर चित्र, छत और बड़ी खिड़कियां हैं। पहले खुदाई में मिली गुफाएं दक्कन में पाई जाने वाली गुफाओं कोंडेन, पिटालखोरा, नासिक की तरह है। इन गुफाओं को बनाने का दूसरा चरण 4 शताब्दी में शुरू हुआ था जो वताको के शासन के समय बनाई गई थी।

Explain the theme of Ajanta Caves paintings.

The excavation of Ajanta represents extraordinary rock architecture in western Deccan after about three.

Hundred years of abandonment in rock art. It seems technicians avoided a massive basalt trap full of flaws. as much as they could in choosing cave site. As mercantile and royal endowments grew, cave interiors became more elaborate, with interior walls decorated with murals and intricate carvings. The technique of mural paintings was copied from Ajanta and taken to to south-east Asia were many Buddhist countries represented India’s great material culture. Application of varnishes for copying and general conservation pose problems for mural paintings.

प्रश्न गुप्त काल में महिलाओं की स्थिति क्या थी?

उत्तर:-

गुप्त काल में महिलाओं की स्थिति में गिरावट जारी रही। महिलाओं की अधीनता का मुख्य कारण उनकी आजीविका के लिए पुरुषों पर उनकी पूरी निर्भरता थी। महिलाओं को संपत्ति विरासत में नहीं मिली थी। स्वयंवर की प्रथा को त्याग दिया गया और मनुस्मृति ने लड़कियों के लिए बाल विवाह का सुझाव दिया।

What was the status of women during the Gupta period?

Women were not allowed to own property, and anything she did own could be considered her husband and father’s property. A woman was always subject to the will of a man at any point in her life. Women were married at the age of 6 or 7 to ensure virginity and chastity.

प्रश्न अकबर की दक्कन नीति का वर्णन कीजिए |

उत्तर:- शाहजहाँ 1627-1658 दक्कन में शाहजहाँ के अभियान जारी रहे। अफ़गान अभिजात खान जहान लोदी ने विद्रोह किया और वह पराजित हुआ। अहमदनगर के विरुद्ध अभियान हुआ जिसमें बुंदेलों की हार हुई और ओरछा पर कब्ज़ा कर लिया गया। उत्तर-पश्चिम में बल्ख पर कब्ज़ा करने के लिए उज़बेगों के विरुद्ध अभियान हुआ जो असफल रहा।

Describe the Deccan policy of Akbar.

Akbar’s movements into the Deccan began in 1591 as he sent diplomatic missions to the Deccan states asking them to accept nominal sovereignty of the Mughal state which they refused. The failure of Akbar’s diplomatic offensive postulated a more active intervention in the Deccan.

प्रश्न पट्टा और कबूलियत

प्रत्येक किसान को राज्य द्वारा एक दस्तावेज दिया जाता था, जिसे पट्टा (स्वामित्व/ अधिकार-पत्र) कहते थे जिसमें किसान के कब्जे में दी गई भूमि के विभिन्न वर्गों और विभिन्न फसलों पर उसके द्वारा देय भू-राजस्व की दर का विवरण लिखा होता था। 

किसान से एक सहमति-पत्र लिया जाता था जिसे ‘कबूलियत’ कहते थे, जिसके अनुसार किसान, राज्य को भू-राजस्व की एक विशिष्ट राशि देने का वचन देता था। भूमि के लगान के अतिरिक्त किसानों को राजस्व के मूल्यांकन और इसे एकत्र करने पर आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए कुछ अतिरिक्त कर भी देने पड़ते थे।

Patta and Qabuliat

 Each cultivator was given a document by the state called patta (title deed) which gave all the details of the various categories of land held by the cultivator and rate of land revenue payable by him on different crops.

 A deed agreement called Qabuliat, according to which the cultivator made a promise to pay a particular amount of land revenue to the state, was taken from the cultivator. In addition to the land revenue, the cultivators were also required to pay certain additional cesses, in order to meet the cost of assessment and collection of revenues.

प्रश्न गुरु नानक की शिक्षाओं और दर्शन की व्याख्या कीजिए |

उत्तर :-

गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ –

➛ परम पिता परमेश्वर एक हैं।

➛ सदैव एक ही ईश्वर की आराधना करो।

➛ ईश्वर सब जगह और हर प्राणी में विद्यमान हैं।

➛ ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भी भय नहीं रहता।

➛ ईमानदारी और मेहनत से पेट भरना चाहिए।

➛ बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न ही किसी को सताएं।

➛ हमेशा खुश रहना चाहिए, ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा याचना करें।

➛ मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरत मंद की सहायता करें।

➛ सभी को समान नज़रिए से देखें, स्त्री-पुरुष समान हैं।

➛ भोजन शरीर को जीवित रखने के लिए आवश्यक है। परंतु लोभ-लालच के लिए संग्रह करने की आदत बुरी है।

Explain the teachings and philosophy of Guru Nanak.

Teachings of Guru Nanak Dev Ji

➛ God the Father is one.

➛ Always worship only one God.

➛ God is present everywhere and in every creature.

➛ Those who worship God have no fear of anyone.

➛ The stomach should be filled with honesty and hard work.

➛ Do not think of doing bad deeds or torturing anyone.

➛ Always be happy, always ask God for forgiveness for yourself.

➛ Help the needy out of hard earned money and honesty.

➛ Look at everyone with the same perspective, men and women are equal.

➛ Food is necessary to keep the body alive. But the habit of hoarding for greed and greed is bad.

प्रश्न  बक्सर युद्ध के कारण

बक्सर का युद्ध के कारण निम्नलिखित है।

➛ बंगाल में प्रभुत्व की समस्या

➛ संरक्षण की नीति का त्याग

➛ एलिस की नीति

➛ अंग्रेजों का व्यापारिक विवाद

➛ मीरकासिम के विरूद्ध शड़यंत्र एवं पटना पर आक्रमण

➛ मीरकासिम की प्रारम्भिक पराजय और पटना का हत्याकांड

Due to buxar war

The following are the reasons for the battle of Buxar.

➛ The problem of dominance in Bengal

➛ Abandoning the Policy of Protection

➛ Alice’s Policy

➛ British trade dispute

➛ Conspiracy against Mirkasim and attack on Patna

➛ The initial defeat of Mirkasim and the massacre of Patna

प्रश्न  बक्सर के युद्ध का महत्व स्पष्ट कीजिए।

उत्तर :-

बक्सर की लड़ाई के माध्यम से अंग्रेजों ने बंगाल में पूर्ण राजनीतिक नियंत्रण स्थापित कर लिया वास्तव में हस्तांतरण की प्रक्रिया का प्रारंभ प्लासी की लड़ाई से हुआ था और इसकी चरम परिणति बक्सर के युद्ध में हुई।

महत्व

1. प्लासी के युद्ध ने यदि अंग्रेजों को भारत में पैर जमाने का अवसर दिया तो बक्सर के युद्ध ने उन्हें अपनी गौरवपूर्ण प्रतिष्ठा को विकसित करने का अवसर दिया।

2. बक्सर के युद्ध ने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को मजबूत किया।

3. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार में भी बक्सर के युद्ध ने योगदान दिया।

4. बक्सर युद्ध के बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी एक व्यापारिक संस्था से एक राजनीतिक संस्था भी बन गई।

Explain the key features of subsidiary alliances.

Through the Battle of Buxar, the British established complete political control in Bengal, in fact the process of devolution began with the Battle of Plassey and culminated in the Battle of Buxar.

☞  Importance

1. If the Battle of Plassey gave the British an opportunity to establish a foothold in India, the Battle of Buxar gave them an opportunity to develop their proud reputation.

2. The Battle of Buxar strengthened the foundation of the British Empire.

3. The Battle of Buxar also contributed to the expansion of the British Empire in India.

4. After the Buxar war, the British East India Company became a political organization from a trading institution.

प्रश्न स्थायी बंदोबस्त और महलवारी बंदोबस्त के बीच अंतर बताइये।

स्थायी बंदोबस्त

➛ लॉर्ड कॉर्नवालिस ने 1793 में बंगाल और बिहार में स्थायी बंदोबस्त की शुरुआत की।

➛ इसने जमींदार या जमींदार को राज्य के खजाने में एक निश्चित राशि जमा कर दी।

➛ बदले में उन्हें भूमि के वंशानुगत स्वामी के रूप में मान्यता दी गई।

➛ इसने जमींदार को जमीन का मालिक बना दिया।

➛ कंपनी को भुगतान की जाने वाली राजस्व की राशि समय की अवधि के लिए तय की गई थी जिससे ब्रिटिश आर्थिक रूप से सुरक्षित हो गए थे।

➛ अंग्रेजों को इस बंदोबस्त से फायदा हुआ क्योंकि जमींदारों का नया वर्ग उनके राजनीतिक सहयोगी बन गया।

➛ इन वर्गों ने जरूरत के समय में अंग्रेजों का समर्थन किया और उनके और किसानों के बीच एक बफर के रूप में काम किया।

महलवारी बंदोबस्त

➛ 1822 में, अंग्रेजों ने उत्तर पश्चिमी प्रांतों, पंजाब, गंगा घाटी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में महलवारी बंदोबस्त की शुरुआत की।

➛ इस बंदोबस्त में मूल्यांकन का आधार एक महल या संपत्ति का उत्पाद था, जो एक गाँव या गाँवों का समूह हो सकता है।

➛ सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व की राशि का भुगतान करने के लिए महल के सभी मालिक संयुक्त रूप से जिम्मेदार थे।

➛ दुर्भाग्य से इससे किसानों को कोई लाभ नहीं हुआ क्योंकि इस बस्ती में ब्रिटिश मांगें बहुत अधिक थीं।

Permanent Settlement

➛ Lord Cornwallis introduced the Permanent Settlement in Bengal and Bihar in 1793.

➛  It made the landlord or zamindar deposit a fixed amount of money in the state treasury. 

➛ In return they were recognised as hereditary owners of land.

➛ This made the zamindar the owner of the land.

➛ The amount of revenue to be paid to the Company was fixed for a period of time which made the British financially secured. 

➛ The British stood to benefit from this settlement as the new class of zamindars that emerged became their political allies. 

➛ These classes supported the British in times of need and acted as a buffer between them and the peasants.

Mahalwari System

➛ In 1822, the British introduced the Mahalwari Settlement in the North Western Provinces, Punjab, the Ganga Valley and parts of Central India. 

➛  In this settlement the basis of assessment was the product of a mahal or estate, which may be a village or a group of villages. 

➛ All the proprietors of mahal were jointly responsible for paying the sum of revenue assessed by the government. 

➛ Unfortunately it brought no benefit to the peasants as the British demands were very high in this settlement.

प्रश्न रैयतवाड़ी व्यवस्था का वर्णन कीजिये।

इस व्यवस्था में किसानों या काश्तकारों को भूमि का स्वामी माना जाता था। उनके पास स्वामित्व के अधिकार थे, वे जमीन को बेच सकते थे, गिरवी रख सकते थे या उपहार में दे सकते थे। करों की वसूली सरकार द्वारा सीधे किसानों से की जाती थी। शुष्क भूमि में दरें 50% और आर्द्रभूमि में 60% थीं।

Describe the Ryotwari System

In this system, the peasants or cultivators were regarded as the owners of the land. They had ownership rights, could sell, mortgage or gift the land. The taxes were directly collected by the government from the peasants. The rates were 50% in dryland and 60% in the wetland.

प्रश्न आर्य समाज द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे क्या थे?

उत्तर:-

आर्य समाज द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दे बहुदेववाद, छवि पूजा, विधवा पुनर्विवाह, महिला शिक्षा और समुद्री यात्रा के प्रतिबंधों का विरोध हैं।

व्याख्या:

➛ आर्य समाज एक जोरदार सुधार आंदोलन था।

➛  यह हिंदू धर्म के लिए है, जिसकी स्थापना 1875 में दयानंद सरस्वती ने की थी।

➛  आर्य समाज का उद्देश्य वेदों को फिर से स्थापित करना और आध्यात्मिक, शारीरिक और सामाजिक कल्याण में सुधार करना था।

➛  सत्यार्थ प्रकाश उनके द्वारा एक स्मारकीय कृति थी, यह वेदों की व्याख्या है।

➛  शुद्धि नामक एक शुद्धि आंदोलन आर्य समाज द्वारा शुरू किया गया था, यह गैर-हिंदुओं के हिंदुओं के रूपांतरण के लिए है।

➛  विचार भारत को सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय रूप से एकजुट करना है।

➛  महिलाओं को समान दर्जा दिया जाता है।

➛  उन्होंने धार्मिक स्थलों पर विधवा घर और अनाथालय खोले।

➛  “गुरुकुल” पैटर्न, हिंदू शिक्षा की एक प्राचीन प्रणाली इसका लक्ष्य रहा है।

➛  दयानंद एंग्लो-वैदिक (डीएवी) स्कूल और कॉलेज आर्य समाज द्वारा पूरे भारत में फैले हुए हैं।

What were the important issues raised by the Arya Samaj?

The important issues raised by the Aarya Samaj are polytheism, image worship, widow remarriage, female education, and opposition to the restrictions of a sea voyage. 

Explanation:

➛ Aarya Samaj was a vigorous reform movement.

➛ It is for Hinduism, founded in 1875 by Dayananda Sarasvati.

➛ The aim of Aarya Samaj was to reestablish the Vedas and improve spiritual, physical and social well-being.

➛ Satyartha Prakash was a monumental work by him, it is an interpretation of the Vedas.

➛ A purification movement called Shuddi was launched by the Aarya Samaj, it is for the conversion of non-Hindus to Hindus.

➛ The idea is to unify India socially, religiously and nationally.

➛ His teachings had a great impact on the Punjab and the United Provinces.

➛ Women are provided equal status.

➛ They opened widow homes and orphanages at religious places.

“Gurukula” pattern, an ancient system of Hindu education has been its goal.

➛ Dayanand Anglo-Vedic (DAV) schools and colleges are spread throughout India by Aarya Samaj.

प्रश्न आर्थिक राष्ट्रवाद का महत्व क्या है ?

उत्तर:-

आर्थिक राष्ट्रवाद औद्योगीकरण पर जोर देता है (और अक्सर राज्य समर्थन के साथ उद्योगों को सहायता करता है), इस विश्वास के कारण कि उद्योग का शेष अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, देश की आत्मनिर्भरता और राजनीतिक स्वायत्तता को बढ़ाता है, और यह एक महत्वपूर्ण पहलू है सैन्य शक्ति का निर्माण।

प्रश्न 1917 की रूसी क्रांति के कारण

1917 की रूसी क्रांति के निम्‍नलिखित कारण थे |

रूसी क्रांति के फैलने के कई कारण थे। रूसी क्रांति नवंबर 1917 (रूसी कैलेंडर पर अक्टूबर 1917) की है।

कारण

➛ निरंकुशता के तहत व्यापक पीड़ा – सरकार का एक रूप जिसमें एक व्यक्ति, इस मामले में जार, के पास पूर्ण शक्ति होती है

➛  जार निकोलस II का कमजोर नेतृत्व- बदलते समय के बावजूद निरंकुशता से जुड़ा रहा

➛  खराब काम करने की स्थिति, कम मजदूरी और औद्योगीकरण के खतरे

➛  रूस-जापानी युद्ध (1905) में रूस की हार, जिसके कारण अशांति बढ़ गई

➛ 1917 में मार्च क्रांति, जिसमें भीड़ नियंत्रण के लिए लाए गए सैनिक अंततः निरंकुशता के साथ नीचे बुलाने में श्रमिक कार्यकर्ताओं में शामिल हो गए

Causes of the Russian Revolution of 1917

There were several causes for the outbreak of the Russian Revolution.The Russian Revolution is dated to November 1917 (October 1917 on the Russian calendar),

Causes

➛ Widespread suffering under autocracy—a form of government in which one person, in this case the czar, has absolute power

➛ Weak leadership of Czar Nicholas II—clung to autocracy despite changing times

➛ Poor working conditions, low wages, and hazards of industrialization

➛ Russian defeat in the Russo-Japanese War (1905), which led to rising unrest

➛ The March Revolution in 1917, in which soldiers who were brought in for crowd control ultimately joined labour activists in calling Down with the autocracy

प्रश्न  प्रथम विश्व युद्ध के परिणामों की जांच कीजिए।

Examine the consequences of World War- I

उत्तर :-

प्रथम विश्व युद्ध की घटना ने यूरोप की ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक की दिशा को बदल दिया इन राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक परिणामों का उल्लेख निम्नलिखित है –

राजनीतिक परिणाम –

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय राजनीति पर प्रथम विश्व युद्ध का अनेक तरीकों से प्रभाव पड़ा। राजनीतिक परिणामों ने संपूर्ण विश्व की व्यवस्था ही बदल दी इन परिणामों में राजतंत्रीय सरकारों का पतन, जनतंत्रीय भावना का विकास, राष्ट्रीयता की भावना का विकास, अंतर्राष्ट्रीयता की भावना का विकास, अधिनायकवाद का उदय, अमेरिका का उदय, अमेरिका का उत्कर्ष, जापान का उत्कर्ष ये सभी शामिल है।

आर्थिक परिणाम

प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात विश्व के सभी राष्ट्रों को महान आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा जिस मे प्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 खरब रूपये व्यय हुए तथा अप्रत्यक्ष रूप से किये गए व्ययों का तो अनुमान लगाना असंभव सा प्रतीत होता है। प्रथम विश्व युद्ध के बाद आर्थिक क्षति के प्रमुख कारण उत्पादन क्षमता ह्रास, वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि, राष्ट्रीय ऋण भार, जनता पर विभिन्न करों का भार व बेरोजगारी आदि थे।

सामाजिक परिणाम

प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात कई सामाजिक परिणाम भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सामने आए जैसे – जनहानि, महिलाओं के सामाजिक स्तर में सुधार, जातीय कटुता की भावना में कमी, श्रमिकों में जागृति, शिक्षा की प्रगति एवं विकास आदि थे।

Examine the consequences of World War- I

The event of the First World War changed the direction of economic, political, social, not only of Europe but of the whole world, the following are the mention of these political, economic and social consequences –

Economic consequences: World War I cost the participating countries a lot of money. Germany and Great Britain spent about 60% of the money their economy produced. Countries had to raise taxes and borrow money from their citizens. They also printed money in order to buy weapons and other things they needed for war. This led to inflation after the war.

Political Consequences: World War I brought an end to four monarchies: Czar Nicholas II of Russia, Kaiser Wilhelm of Germany, Emperor Charles of Austria and the sultan of the Ottoman Empire had to step down.

➛ New countries were created out of old empires. Austria- Hungary was carved up into a number of independent states.

➛  Russia and Germany gave land to Poland. Countries in the Middle East were put under the control of Great Britain and France.

➛  What was left of Ottoman Empire became Turkey.

Social Consequences: World war changed society completely. Birth rates declined because millions of young men died (eight million died, millions wounded, maimed, widows and orphans). Civilians lost their land and fled to other countries.

➛  The role of women also changed. They played a major part in replacing men in factories and offices. Many countries gave women more rights after the war had ended, including the right to vote.

➛  The upper classes lost their leading role in society. Young middle and lower class men and women demanded a say in forming their country after the war.

➛  Treaty of Versailles: On June 28, 1919, World War I officially ended with the signing of the Treaty of Versailles. The Treaty of Versailles was an attempt to prevent the world from going into another war.

प्रश्न पूंजीवाद और समाजवाद के बीच अंतर कीजिए।

उत्तर:- पूंजीवाद और समाजवाद के बीच निम्नलिखित है |

पूंजीवाद

➛ उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है

➛ आय मुक्त बाजार की ताकतों द्वारा निर्धारित की जाती है

➛ कीमतें मांग और आपूर्ति / बाजार द्वारा निर्धारित की जाती हैं

➛ मुक्त बाजार प्रतिस्पर्धा दक्षता और नवाचार को प्रोत्साहित करती है

➛ स्वास्थ्य सेवाएं निजी क्षेत्र द्वारा प्रदान की जाती हैं

➛ व्यक्तिगत आय पर आधारित सीमित कर

समाजवाद

➛ उत्पादन के साधनों का स्वामित्व सरकार या सहकारी समितियों के पास होता है

➛ इस प्रकार की अर्थव्यवस्था में आय आवश्यकताओं के आधार पर सभी के बीच समान रूप से वितरित की जाती है

➛ कीमतें सरकार द्वारा तय और निर्धारित की जाती हैं

➛ सरकारी स्वामित्व वाले व्यवसायों में दक्षता और नवाचार के लिए कम प्रोत्साहन होता है

➛ सरकार द्वारा मुफ्त या सब्सिडी प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवा

➛ सार्वजनिक सेवाओं के लिए भुगतान करने के लिए आवश्यक उच्च कर

Distinguish between capitalism and socialism.

Following is the difference between capitalism and socialism.

Capitalism

➛ Means of production is owned by private individuals.

➛  The income is determined by free market forces.

➛  Prices are determined by demand and supply/ market.

➛  Free market competition encourages efficiency and innovation

➛  Healthcare services are provided by private sector

➛  Limited taxes based on individual income.

Socialism

➛  Means of production is owned by government or cooperatives

➛ Income in such types of economy are equally distributed among all based on needs

➛ Prices are decided and set by the government

➛ Government-owned businesses have less incentive for efficiency and innovation

➛ Healthcare provided free or subsidized by the government

➛ High taxes necessary to pay for public services.

प्रश्न नाटो शब्द की व्याख्या कीजिए।

नाटो क्या है? उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सोवियत संघ के खिलाफ सामूहिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और कई पश्चिमी यूरोपीय देशों द्वारा अप्रैल, 1949 की उत्तरी अटलांटिक संधि (जिसे वाशिंगटन संधि भी कहा जाता है) द्वारा स्थापित एक सैन्य गठबंधन है। वर्तमान में इसमें 30 सदस्य राज्य शामिल हैं।

Explain the term NATO

NATO is an alliance of countries from Europe and North America. It provides a unique link between these two continents, enabling them to consult and cooperate in the field of defence and security, and conduct multinational crisis-management operations together.

प्रश्न  सामरिक परिसीमन संधि (SALT-I) की व्याख्या कीजिए।

उत्तर:-

SALT I को निक्सन-किसिंजर की डेटेंटे की रणनीति की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जाता है। एबीएम संधि ने सामरिक मिसाइल रक्षा को 200 इंटरसेप्टर तक सीमित कर दिया और प्रत्येक पक्ष को दो मिसाइल रक्षा स्थलों का निर्माण करने की अनुमति दी, एक राष्ट्रीय राजधानी की रक्षा के लिए, दूसरा एक आईसीबीएम क्षेत्र की रक्षा के लिए।

Explain the Strategic Arms Limitation Treaty (SALT-I)

SALT I is considered the crowning achievement of the Nixon-Kissinger strategy of détente. The ABM Treaty limited strategic missile defenses to 200 interceptors each and allowed each side to construct two missile defense sites, one to protect the national capital, the other to protect one ICBM field.

प्रश्न  शीत युद्ध (Cold War) क्या है?

शीत युद्ध (Cold War) एक ऐसा वाक युद्ध हुआ जो केवल कागज के गोलों, पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो और प्रचार साधनों से ही लड़ा गया | इस युद्ध के दौरान न तो कोई गोली चली या अस्त्र – शस्त्र का प्रयोग हुआ और न ही इसमें किसी प्रकार की जन हानि हुई | अमेरिका और सोवियत संघ (रूस) दोनों महाशक्तियों ने अपना – अपना सर्वस्व कायम रखने के लिए विश्व के ज्यादातर हिस्सों में परोक्ष युद्ध लड़ते रहे | यह शीत युद्ध, शस्त्रयुद्ध में न बदलें इसे रोकने के लिए सभी उपाय भी किये गए | यह केवल एक कूटनीतिक युद्ध बनकर रह गया था | जिसमें दोनों महाशक्तियों ने एक दूसरे को नीचा दिखाने के सभी उपाय कर डालें थे |

What is Cold War ?

The Cold War was a war of words that was fought only with paper balls, magazines, radio and propaganda tools. During this war, neither any bullet was fired or weapons were used nor there was any kind of loss of life in it. Both America and the Soviet Union (Russia) continued to fight indirect wars in most parts of the world to maintain their respective lives. All measures were also taken to stop this cold war, not to turn into an arms war. It was just a diplomatic war. In which both the superpowers had taken all measures to humiliate each other.

प्रश्न शीतयुद्ध (Cold War) के परिणाम

शीतयुद्ध (Cold War) का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिला, कुछ देशों में इसका असर कम रहा तो कहीं पर बहुत अधिक रहा | इस युद्ध के दौरान अमेरिका और सोवियत संघ के साथ-साथ पूरे अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव देखने को मिला | इसके कारण ही विश्व के कई देशों में आतंकवादी संगठनों को भी बढ़ावा मिला, आतंकवाद की देन शीत युद्ध को ही कहा जा सकता है | इसके अलावा कई देशों के व्यापार और उनकी अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर रहा, जिससे अर्थव्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में पहुंच गई |

Results of the Cold War

The effect of Cold War was seen all over the world, in some countries its effect was less and in some places it was very much. During this war, along with America and the Soviet Union, it had a very bad effect on the entire international politics. Due to this, terrorist organizations were also encouraged in many countries of the world, the cold war can be said to be the cause of terrorism. Apart from this, there was a big impact on the trade and economy of many countries, due to which the economy reached a very pathetic condition.

प्रश्न शीत युद्ध (Cold War) की उत्पत्ति और इसके कारण

शीत युद्ध के उत्पत्ति के प्रमुख कारण इस प्रकार से माने जाते है :-

➛ पूंजीवादी और साम्यवादी विचारधारा का प्रसार मुख्य वजहों में से एक थी |

➛ सोवियत संघ द्वारा याल्टा समझौते का पालन न करना |

➛ सोवियत संघ और अमेरिका के वैचारिक मतभेद विश्व स्तर पर होना |

➛ सोवियत संघ का एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में एकदम से उभरना |

➛ ईरान में सोवियत का हस्तक्षेप होना |

➛ टर्की में सोवियत संघ खुला हस्तक्षेप

➛ यूनान में साम्यवादी प्रसार होना |

➛ द्वितीय मोर्चे सम्बन्धी विवाद बढ़ना |

➛ तुष्टिकरण की नीति करना |

➛ सोवियत संघ द्वारा बाल्कान समझौते की उपेक्षा करना |

Origin and causes of cold war

The main reasons for the origin of the Cold War are considered as follows:-

➛ The spread of capitalist and communist ideology was one of the main reasons.

➛ Non-compliance of the Yalta Agreement by the Soviet Union.

➛ The ideological differences of the Soviet Union and America are on the world level.

➛ The sudden emergence of the Soviet Union as a powerful nation.

➛  Soviet intervention in Iran.

➛ Soviet Union Open Intervention in Turkey

➛ The spread of communism in Greece.

➛ Increasing disputes related to the Second Front.

➛ To have a policy of appeasement.

➛ Ignoring the Balkan Agreement by the Soviet Union.

प्रश्न तीसरी दुनिया शब्द की व्याख्या कीजिए।

तीसरी दुनिया में उन देशों को शामिल किया जाता है, जिनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति प्राप्त करना और अपने देशों का विकास करना । इसमें एक महत्वपूर्ण बात यह थी कि इसमें वह सभी देश शामिल थे, जो नव स्वतंत्र थे । यानी जिनको अभी-अभी स्वतंत्रता मिली थी । वह देश चाहे लैटिन अमेरिका के हों, अफ्रीका के हों, एशिया के हों या फिर किसी और Continental के हों । इसमें वह सभी देश शामिल हुए और इनका उद्देश्य विकास करना और शांति को बहाल करना था ।

तीसरी दुनिया के देशों में एक सामान्य बात यह थी कि वह काफी लंबी गुलामी करने के बाद आजाद हुए थे । इन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करने के बाद आजादी मिली थी और यह देश नहीं चाहते थे कि किसी तरीके की कोई समस्या या कोई नकसान इनके साथ हो । इसलिए यह देश शांति के और विकास के समर्थक बने और गट निरपेक्षता का समर्थन किया।

Explain the term Third World.

The third world includes those countries which had only one purpose. To achieve international peace and develop our countries. An important point in this was that it included all the countries that were newly independent. That is, those who had just got freedom. Whether those countries are from Latin America, Africa, Asia or any other Continental. All those countries were involved in this and their aim was to develop and restore peace.

A common thing in third world countries was that they were freed after a long slavery. They got independence after a lot of struggle and this country did not want that any kind of problem or any loss should be with them. Therefore, this country became a supporter of peace and development and supported non-alignment.

प्रश्न गुटनिरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्य

➛ शीत युद्ध की राजनीति में शामिल नहीं होना और अमेरिका या सोवियत संघ के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना।

➛ जो देश अभी उपनिवेशवाद से आजाद हुए हैं, उनकी स्वतंत्रता का अनुरक्षण करना तथा जो देश अभी उपनिवेशवाद के चंगुल से नहीं निकल पाये हैं, उनकी आजादी के लिए प्रयत्न करना।

➛ सार्वभौमिक परमाणु निरस्त्रीकरण (Universal Nuclear Disarmament) को बढ़ावा देना।

➛ वैश्विक स्तर पर सैन्य संघर्षों को हतोत्साहित करना तथा इससे दूरी भी बनाये रखना।

➛ रंगभेद की नीति का विरोध करना। गौरतलब है कि उस समय दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में रंगभेद की नीति काफी तीव्र थी।

➛ वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों के संरक्षण पर बल देना।

Objectives of the Non-Aligned Movement

➛ Not engaging in Cold War politics and not joining any faction of the US or the Soviet Union.

➛ To maintain the independence of the countries which have just become free from colonialism and to strive for the independence of the countries which have not yet come out of the clutches of colonialism.

➛ Promoting Universal Nuclear Disarmament.

➛ Discouraging and maintaining distance from military conflicts on a global scale.

➛ Opposing the apartheid policy. Significantly, at that time the policy of apartheid was very intense in countries like South Africa.

➛ Emphasizing the protection of human rights at the global level.

बाजार समाजवाद की व्याख्या कीजिए।

आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक प्रत्यय के तौर पर समाजवाद निजी सम्पत्ति पर आधारित अधिकारों का विरोध करता है। उसकी एक बुनियादी प्रतिज्ञा यह भी है कि सम्पदा का उत्पादन और वितरण समाज या राज्य के हाथों में होना चाहिए। राजनीति के आधुनिक अर्थों में समाजवाद को पूँजीवाद या मुक्त बाजार के सिद्धांत के विपरीत देखा जाता है।

Explain Market Socialism

market socialism, also called liberal socialism, economic system representing a compromise between socialist planning and free enterprise, in which enterprises are publicly owned but production and consumption are guided by market forces rather than by government planning.

प्रश्न अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोश और विश्व बैंक की स्थापना क्यों की गई ? व्याख्या कीजिए।

आईएमएफ और विश्व बैंक जुलाई 1944 में संयुक्त राज्य अमेरिका (ब्रेटन वुड्स, न्यू हैम्पशायर में) में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बनाए गए थे, जिसने एक अधिक स्थिर और समृद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से आर्थिक सहयोग के लिए एक ढांचा स्थापित किया था।

Why were I.M.F. and World Bank established? Explain

The IMF and the World Bank were created in July 1944 at an international conference in the United States (in Bretton Woods, New Hampshire) that established a framework for economic cooperation aimed at creating a more stable and prosperous global economy.

One comment

  • Sir next time please add the map

Leave a Reply

Your email address will not be published.