
प्रश्न दहेज निषेध अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
उत्तर:- 1961
In which year the Dowry Prohibition Act was implemented ?
Ans. 1961
प्रश्न यहूदी धर्म के अनुयायिओं के नाम लिखिए।
उत्तर:- यहूदी , साक्षी, सिख
Name the followers of Judaism.
Ans. Jewish, Witness, Sikh
प्रश्न जनांकिकी से आप क्या समझते हैं?
जनांकिकी- आशय, प्रकृति, क्षेत्र और महत्व लिवासियर (Levasseur) के अनुसार, “यह (जनांकिकी) साधारणतया जनसंख्या का विज्ञान है जो मुख्यतया जन्मों, विवाहों, मृत्युओं तथा जनसंख्या के प्रवास की गति को सुनिश्चित करने के साथ ही साथ उन नियमों की खोज कराने का भी प्रयास करता है जो इन गतियों को नियमन करते हैं।
What do you mean by Demography ?
Demography – Meaning, Nature, Area and Significance According to Levasseur, “It (demography) is the science of population in general, which deals mainly with the determination of the rate of births, marriages, deaths and migration of population, as well as the discovery of those laws. It also tries to get those who regulate these motions.
प्रश्न दो प्रकार के विवाह कौन से हैं?
उत्तर:- नागरिक विवाह और धार्मिक विवाह
What are the two types of marriages?
Ans. Civil marriage and religious marriage
प्रश्न किशोर अपराधी पद की व्याख्या कीजिए।
जब किसी बच्चे द्वारा कोई कानून-विरोधी या समाज विरोधी कार्य किया जाता है तो उसे किशोर अपराध या बाल अपराध कहते हैं। कानूनी दृष्टिकोण से बाल अपराध 8 वर्ष से अधिक तथा 16 वर्ष से कम आयु के बालक द्वारा किया गया कानूनी विरोधी कार्य है जिसे कानूनी कार्यवाही के लिये बाल न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जाता है।
Explain the term Juvenile delinquency.
When any anti-law or anti-social act is done by a child, it is called juvenile delinquency or juvenile delinquency. From the legal point of view, a child crime is an act against the law committed by a child above the age of 8 years and below the age of 16 years, which is presented before the Children’s Court for legal proceedings.
प्रश्न सिख पद के अर्थ की व्याख्या कीजिए वह कितने गाओं को मानते हैं।
गुरु, सिख धर्म में, उत्तरी भारत के सिख धर्म के पहले 10 नेताओं में से कोई भी। पंजाबी शब्द सिख (“सीखने वाला”) संस्कृत शिष्य (“शिष्य”) से संबंधित है, और सभी सिख गुरु (आध्यात्मिक मार्गदर्शक, या शिक्षक) के शिष्य हैं।
Explain the meaning of the term Sikh, how many Gurus do they recognise ?
Guru, in Sikhism, any of the first 10 leaders of the Sikh religion of northern India. The Punjabi word sikh (“learner”) is related to the Sanskrit shishya (“disciple”), and all Sikhs are disciples of the Guru (spiritual guide, or teacher).
प्रश्न दहेज क्या है?
दहेज का अर्थ उस सम्पत्ति और धन से है जो विवाह के समय वधू के परिवार की तरफ़ से वर को दी जाती है। दहेज को उर्दू में जहेज़ भी कहा जाता है। यूरोप, भारत, अफ्रीका और दुनिया के अन्य भागों में दहेज प्रथा का लंबा इतिहास रहा है।
What is Dowry?
Dowry refers to the property and money which is given to the groom by the bride’s family at the time of marriage. Dowry is also called Jahez in Urdu. The dowry system has a long history in Europe, India, Africa and other parts of the world.
प्रश्न जैन धर्म के दो भागों के नाम लिखिए।
श्वेतांबर जो सफेद कपड़े पहनते हैं और दिगंबर जो नग्नावस्था में रहते हैं
Name the two groups within Jainism.
Shvetambaras who wear white clothes and Digambaras who live naked.
प्रश्न सामाजिक स्थिति की परिभाषा दीजिए।
सामाजिक स्थिति किसी दिए गए समाज और संस्कृति में एक व्यक्ति की स्थिति है। एक दी गई स्थिति कई व्यक्तियों से संबंधित हो सकती है। सामाजिक स्थिति सामाजिक स्थिति को प्रभावित करती है। सामाजिक पद एक व्यक्ति व्यवसाय, पेशे, परिवार, शौक, आदि की श्रेणियों में आ सकता है।
Define Social Position.
Social position is the position of an individual in a given society and culture. A given position may belong to many individuals. Social position influences social status. Social positions an individual may hold fall into the categories of occupation, profession, family, hobby, among others.
प्रश्न मुस्लिम विवाह के चार स्वरूपों के बारे में लिखिए।
➛ मुसलमानों द्वारा निम्नलिखित चार प्रकार की शादियाँ की जाती हैं:
➛ साहेब शादी। यह शरिया कानून के अनुसार विवाह का वैध रूप है। …
➛ फासीद विवाह। …
➛ मुता विवाह {अस्थायी विवाह}…
Write the four forms of Muslim Marriages.
There are four types of marriages practiced by Muslims as follows:
➛ Sahih Marriage. This is the valid form of marriage as per the Sharia Law.
➛ Fasid Marriage.
➛ Muta Marriage {temporary marriage} .
➛ Batil marriage.
प्रश्न सामाजिक परिवर्तन के सिद्धांत
सामाजिक परिवर्तन के अन्तर्गत चार सिद्धांत आते है :-
➛ सामाजिक परिवर्तन के सामाजिक डार्विनवादी सिद्धांत
➛ सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धांत
➛ सामाजिक परिवर्तन के एक रेखीय एवं बहुत रेखीय उद्विकास सिद्धांत
➛ सामाजिक परिवर्तन के पारसंस का उद्विकास सिद्धांत
Explain the main theories of Social Change.
There are four principles under social change:-
➛ Social Darwinist Theory of Social Change
➛ Cyclical Theory of Social Change
➛ One Linear and Multi Linear Evolution Theory of Social Change
➛ Parsons’ Evolutionary Theory of Social Change.
प्रश्न पिछड़े वर्ग की मुख्य समस्याएँ क्या हैं
अन्य पिछड़े वर्ग की मुख्य समस्याएँ क्या हैं? समस्याएँ क्या हैं?
➛ रोजगार की समस्या
➛कार्य की दशाएं
➛ अल्प आय
➛ निम्न जीवन स्तर
➛ सहायक धंधों का अभाव
➛ ऋणग्रस्तता
➛ संगठन का अभाव
➛ दयनीय सामाजिक स्थिति
➛ हरित क्रांति
प्रश्न What are the main problems of the OBC’s?
What are the main problems of Other Backward Classes? What are the problems?
1. Employment problem
2. Working conditions
3. Low income
4. Low standard of living
5. Lack of subsidiary occupations
6. Indebtedness
7. Lack of organization
8. Pathetic social status
9. Green Revolution
प्रश्न प्रतिस्पर्धा की विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।
प्रतिस्पर्धा की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-
1. प्रतिस्पर्धा समाज मे दो या दो से अधिक व्यक्तियों, समूहों के मध्य होने वाली होड़ है जिसमे व्यक्ति अथवा समूह नियबध्द तरीके से निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करते है।
2. प्रतिस्पर्धा मे किसी तीसरे पक्ष का होना आवश्यक है जिसके समर्थन को प्राप्त करने का प्रयत्न दोनों पक्षों के द्वारा किया जाता है। दो व्यक्तियों के लिए तीसरा पक्ष ग्राहक, दो प्रेमियों के लिए वह युवती जिसका प्रेम पाने के दोनों लालायित है और परीक्षार्थियों के लिए परीक्षक है।
3. प्रतिस्पर्धा समाज मे वस्तुओं/पदों की सीमित मात्रा होने कारण होती है, क्योंकि उन वस्तुओं अथवा पदों को सभी प्राप्त करना चाहते है। यहि कारण है कि मैक्स बेवर ने प्रतिस्पर्धा को शांतिपूर्ण संघर्ष माना।
4. प्रतिस्पर्धा असहयोगी सामाजिक प्रक्रिया का एक स्वरूप है क्योंकि व्यक्ति इसमे एक दूसरे का सहयोग नही करते। लेकिन गिलिन और गिलिन ने इसे सहयोग सामाजिक प्रक्रिया माना है।
5. प्रतिस्पर्धा की एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि प्रतिस्पर्धा मे अहिंसात्मक तरीके से लक्ष्य प्राप्ति का प्रयत्न किया जाता है। जहां संघर्ष मे हिंसा या हिंसा की धमकी का सहारा लिया जाता है, वहां प्रतिस्पर्धा मे अहिंसात्मक तरीकों पर जोर दिया जाता है।
6. प्रतिस्पर्धा एक निरन्तर प्रक्रिया है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे प्रतिस्पर्धा हर समय पायी जाती है।
7. प्रतिस्पर्धा जन्मजात प्रवृत्ति नही बल्कि यह सांस्कृतिक रूप से प्रतिमानित प्रक्रिया है। इसकी मात्रा सामाजिक संरचना एवं सामाजिक मूल्यों से निर्धारित होती है।
Explain the characteristics of Competition.
The following are the characteristics of competition-
1. Competition is a competition between two or more individuals; groups in society, in which individuals or groups try to achieve the set goals in a systematic way.
2. There must be a third party in the competition whose support is tried by both the parties. Third party client for two persons, girl for two lovers whose love both yearn for and examiner for examinees.
3. Competition is due to the limited amount of goods/positions in the society, because everyone wants to get those goods or positions. This is the reason why Max Beaver considered competition to be a peaceful struggle.
4. Competition is a form of non-cooperative social process because individuals do not cooperate with each other. But Gillin and Gillin have considered it as a cooperative social process.
5. A very important feature of competition is that in competition, efforts are made to achieve the goal in a non-violent way. Where conflict uses violence or the threat of violence, competition emphasizes non-violent methods.
6. Competition is a continuous process. Competition is found all the time in every sphere of life.
7. Competition is not an innate tendency but it is a culturally modeled process. Its quantity is determined by the social structure and social values.
प्रश्न विभिन्न प्रकार के परिवारों की व्याख्या कीजिए।
➛ प्राथमिक परिवार जिस परिवार मे सिर्फ माता तथा उनके अविवाहित बच्चे होते है, उस परिवार को प्रथामिक परिवार कहते है।
➛ विस्तृत परीवार या संयुक्त परिवार
➛ एक विवाही परिवार
➛ बहुविवाही परिवार
➛ रक्त संबंधी परिवार
➛ विवाह संबंधी परिवार
➛ पितृसत्तात्मक परिवार
➛ मातृसत्तात्मक परिवार
Explain the different types of families.
➛ Primary family The family in which only mother and her unmarried children are there, that family is called primary family.
➛c Extended family or joint family
➛ a married family
➛ Polygamous families
➛ Blood related families
➛ Matrimonial family
➛ Patriarchal family
➛ Matrilineal family
प्रश्न राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब पारित किया गया?
राष्टीय महिला आयोग की सांविधिक निकाय के रूप में स्थापना महिलाओं के लिए संवैधानिक और विधायी सुरक्षापायों की समीक्षा करने; उपचारी विधायी उपायों की सिफारिश करने; शिकायतों के निवारण को सुकर बनाने; और महिलाओं को प्रभावित करने वाले सभी नीतिगत मामलों पर सरकार को सलाह देने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990 (भारत सरकार का 1990 का अधिनियम संख्या 20) के तहत जनवरी, 1992 में की गई।
When was the National Commission for women act passed?
Establishment of National Commission for Women as a statutory body to review constitutional and legislative safeguards for women; to recommend remedial legislative measures; facilitating the redressal of complaints; and set up in January, 1992 under the National Commission for Women Act, 1990 (Government of India Act No. 20 of 1990) to advise the Government on all policy matters affecting women.
प्रश्न महिला मुखिया घर से आप क्या समझते हैं?
पंचायत राज संस्था एक स्वायत्त निकाय है । यह एक स्थानीय स्वशासन की संस्था है जो अपने आप में विधायिका भी है, कार्यपालिका भी और न्यायपालिका भी। यह ग्राम सरकार है जिसे ग्राम स्वराज के लिये काम करना है । ग्राम पंचायत पंचायती राज संस्था की तृणमूल स्तर की इकाई है जो इसके “राज” कहे जाने को सार्थकता प्रदान करती है।
What do you understand by female head of household?
Panchayat Raj Institution is an autonomous body. It is an institution of local self-government which is itself a legislature, executive as well as judiciary. It is the village government which has to work for village swaraj. Gram Panchayat is the Trinamool level unit of the Panchayati Raj Institution which gives meaning to its being called “Raj”.
प्रश्न सामाजिक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं
व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं:
1. व्यवस्था विभिन्न भागों से बनती है।
2. विभिन्न भागों के बीच क्रमवार संबंध होना चाहिए।
3. इन भागों को व्यवस्थित करने से एक पद्धति उभरनी चाहिए।
4. एक व्यवस्था के विभिन्न भागों के बीच व्यवहारिक संबंध होता है।
5. सभी भाग नया अस्तित्व बनाते हैं वे व्यवहारिक रूप से परस्पर संबंधित होते हैं।
What are the main features of social system
The main features of the system are:
➛ The system is made up of different parts.
➛ There should be an orderly relationship between the different parts.
➛ A method should emerge from the arrangement of these parts.
➛ There is a practical relationship between the different parts of an arrangement.
➛ All the parts form a new being. They are practically related to each other.
प्रश्न मूल्यों की विशेषताएं
➛ मूल्य आस्था और विश्वास की वस्तु है।
➛ मूल्य सूक्ष्म होते हैं क्योंकि उनमें ज्ञानात्मक तत्व होते हैं।
➛ मूल्य अपनी प्रकृति में प्रतिमान मूलक होते हैं।
➛ मूल्य वे सामान्य विचार हैं जिनमें लागों की सहभागिता होती है।
➛ मूल्य संवेगों और भावनाओं से संबंधित होते हैं।
➛ मूल्य वस्तुओं की पसन्दगी के आधार हैं।
➛ मूल्य सापेक्ष रूप से स्थायी होते हैं।
➛ मूल्य समाज में आन्तरिक मजबूती लाते हैं।
➛ मूल्यों का लक्ष्य जनकल्याण है।
➛ मूल्यों में व्यवस्थात्मक सोपानक्रम होता है।
Characteristics of Values
From the above discussion we may reveal the following characteristics of values.
➛ Value is a matter of faith and belief.
➛ Values are abstract as they have cognitive elements.
➛ Values are normative in nature
➛ Values are general ideas which people share.
➛ Values are related to the emotions and sentiments.
➛ Values are the bases for the choices of things.
➛ Values are relatively permanent.
➛ Values bring cohesiveness in society.
➛ Values are motivated for public welfare.
➛ Values have hierarchy in order.
प्रश्न प्रस्थिति की विशेषताएँ प्रस्थिति में बहुधा
निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं:
(1) प्रस्थिति समाज की आवश्यकताओं और रुचियों का परिणाम होती हैं;
(2) प्रस्थिति अन्यों के ऊपर एक खास प्रकार का अथवा खास सीमा में प्राधिकार रखती है;
(3) प्रस्थिति सापेक्षिक होती है;
(4) प्रस्थिति सामाजिक स्तरीकरण की दिशा-निर्देश कर सकती है।
(5) प्रस्थिति के पास कुछ विशेषाधिकार और प्रतिरक्षाएँ (उन्मुक्तियाँ) होती हैं, जैसे किसी स्थान के प्रयोग का अधिकार, सचिव की सेवाओं का अधिकार, आदि;
(6) प्रस्थिति में प्रतिष्ठा का कुछ अंश सम्मिलित होता है;
(7) प्रस्थिति के अनुरूप पारिश्रमिक प्राप्ति का अधिकार भी हो सकता है;
(8) प्रस्थिति को भूमिका से अलग नहीं किया जा सकता।
Characteristics of Status
A status often includes the following characteristics
1. Status is the result of needs and interests of society;
2. Status has some degree of authority over others;
3. Status is relative;
4. Status may also indicate social stratification;
5. Status has certain privileges and immunities, such as the right to use certain
premises, the services of a secretary; etc.
6. Status has some degree of prestige;
7. Status may also have right to remuneration.
8. Status cannot be isolated from role.
प्रश्न भूमिका की विशेषताएँ
(1) भूमिका प्रस्थिति का प्रगतिशील पहलू है ।
(2) भूमिका प्रस्थिति में ही निहित होती है। भूमिका को प्रस्थिति से अलग नहीं किया जा सकता।
( 3 ) भूमिका निर्वात ( रिक्त स्थान) में नहीं मिलती। इसका एक सांस्कृतिक पहलू होता है।
(4) संस्कृति भूमिका का प्रतिमानात्मक पहलू होती है।
(5) भूमिका सापेक्ष्य होती है।
Characteristics of Role
1. Role is a dynamic aspect of the status;
2. Role exists in status. Role can not be isolated from status;
3. Role is not found in vacuum. It has a strong cultural aspect;
4. The normative aspect of role is culture;
5. Role is relative.
प्रश्न बहिर्विवाह के नियम
बहिर्विवाह वह परम्परा है, जिसमें एक आदमी से यह अपेक्षा की जाती है कि वह एक निश्चित समूह के बाहर विवाह नहीं करेगा। दूसरे शब्दों में, वह अपने परिवार, गोत्र, गांव या किसी समूह जिसका उससे सम्बन्ध है से विवाह नहीं करेगा ।
प्रश्न अन्तः विवाह
अन्तः विवाह एक ऐसा रिवाज है, जिसके अनुसार व्यक्ति को अपने ही सामाजिक समूह या जाति में विवाह करना पड़ता है। यह अपना समूह, अपनी ही जनजाति या जाति अथवा धार्मिक समूह होता है परन्तु अपना ही गोत्र नहीं होता। अपवाद रूप में कभी-कभी गोत्र अन्तर्विवाही होता है। अधिकतर मामलों में गोत्र बहिर्विवाही होते हैं।
Exogamy: (Exo=outside, gamy=marriage) Exogamy is a custom which requires an individual to marry outside a specific group of which he is a member such as kinship group, a family, a clan, a village group or any other social group to which he may belong.
Endogamy: (Endo= within, gamy=marriage) Endogamy is a custom that requires marriage within one’s own social group. The social group may be one’s own tribe or caste or religious group but not clan in most cases. Very rarely the clans are endogamous. Mostly, they are exogamous.
प्रश्न हिन्दू विवाह के परम्परागत स्वरूप
परम्परागत हिन्दू समाज में निम्नलिखित विवाह के आठ स्वरूपों को मान्यता प्राप्त है। इनमें से विवाह के चार स्वरूप उचित और वांछित समझे जाते हैं और आखिरी चार स्वरूपों को अवांछनीय माना जाता है।
➛ बह्म विवाहः इसमें पिता एक विद्वान और सचरित्र व्यक्ति को अपनी लड़की भेंट स्वरूप देता है। दैव विवाहः इस विवाह में पिता अपनी पुत्री को किसी पुरोहित ब्राह्मण को भेंट करता है।
➛ आर्ष विवाहः इसमें दूल्हा दुलहन के पिता को विवाह से पहले गाय और बैल भेंट स्वरूप देता है।
➛ प्रजापत्य विवाह: इस विवाह में पिता अपनी पुत्री को दूल्हे के पिता से बातचीत कर विवाह तय करता है, हिन्दुओं में अधिकांश विवाह इसी श्रेणी में आते हैं।
➛ असुर विवाहः इस विवाह में लड़की के पिता को वधू का मूल्य दिया जाता है।
➛ गाधर्व विवाहः इस विवाह में दुल्हा और दुलहन दोनों अपने माता-पिता की सलाह लिए बिना एक दूसरे के साथ विवाह करते हैं।
➛ राक्षस विवाहः इस विवाह में लड़की का अपहरण कर लिया जाता है और लड़की तथा उसके माता-पिता की सहमति के बिना विवाह कर लिया जाता है।
➛ पिशच विवाहः इस विवाह में जब लड़की निद्रामग्न होती है, नशे में होती है या असंतुलित मस्तिष्क की होती है तब उसे अपना पातिव्रत धर्म छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है। बाद में इस लड़की को पत्नी का दर्जा दे दिया जाता है।
Traditional Forms of Hindu Marriage
In the traditional Hindu society, thefollowing eight forms of marriage were recognised. Out of these, first four were considered proper and desirable and the last four were regarded as undesirable
➛ In Brahma marriage, a father gifts his daughter to a learned man of good character.
➛ In Daiva marriage, the father gifts his daughter to a Brahmin priest.
➛ In Arsha marriage, the groom presents some gifts like a pair of cows or bulls to the father of the bride before marriage.
➛ In Prajapatya marriage, a father gifts his daughter to a man after proper negotiation with his parents. Most of the marriages among the Hindus are of this nature.
➛ In Asura marriage, bride-price is given by the groom to the bride’s father. In Gandharva marriage, the bride and the groom like each other and marry without taking the consent of the parents.
➛ In Rakshasa marriage, the girl is kidnapped and married without the consent of either the girl or her parents.
➛ In Paisacha marriage, the girl who is asleep, intoxicated or of unsound mind is forced to surrender her chastity. Later, the girl is given the status of wife.
प्रश्न प्राधिकारः प्राधिकार की दृष्टि से परिवार दो प्रकार के होते हैं, ये हैं:
(अ) पितृ सत्तात्मक परिवार का हक माग निको
(ब) मातृ सत्तात्मक परिवार नियोकोर कागधार किलो
(अ) पितृ सत्तात्मक परिवारः ऐसे परिवार जिनमें पिता औपचारिक मुखिया होता है और परिवार में प्रशासनात्मक शक्ति पिता के पास ही होती है, पितृ सत्तात्मक परिवार कहलाता है इस प्रकार के परिवारों में प्राधिकार केवल पिता के पास होता है और वहीं परिवार का सबकुछ होता है। स्त्रियों ओर बच्चों को परिवार के पुरुषों के निर्णय और आदेशों को मानना पड़ता है। परम्परागत भारतीय और चीनी परिवार पित सत्तात्मक परिवारों के उदाहरण हैं। अधिकांश पितृ सत्तात्मक परिवार पितृ स्थानिक और पितृवंश पारम्परीय होते हैं।
(ब) मातृ सत्तात्मक परिवारः वह परिवार जिसमें मां का स्थान केन्द्रीय होता है और उसका प्राधिकार सबसे ऊपर होता है, मातृ सत्तात्मक परिवार कहलाता है। इस प्रकार के परिवारों में प्रायः घर में मां की शक्ति महत्वपूर्ण होती है। मातृ सत्तात्मक परिवार केरल के नायर और असम के खासी तथा गारो वंशों में पाये जाते हैं। अधिकांश मातृ सत्तात्मक परिवार मातृवंशीय और मातृ स्थानीय होते हैं।
प्रश्न आकार आकार के आधार पर परिवार को दो भागों में बांटा जाता है:
(अ) एकाकी परिवारः
(ब) संयुक्त विस्तृत परिवार
(अ) एकाकी परिवारः इस परिवार में पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे होते हैं। ऐसे परिवार का आकार छोटा होता है। शहरी क्षेत्रों में एकाकी परिवार अधिक पसंद किये जाते हैं। शहर में परिवार का आकार छोटा इसलिए पाया जाता है कि यहां निवास के लिए स्थान में कमी होती है। इसी तरह शहरों में आर्थिक समस्याएं होती हैं, लोगों की विचारधारा एकाकी होती है और ऐसे ही कई अन्य कारक होते हैं। एकाकी परिवारों में सदस्य एक दूसरे को निकटता से जानते हैं और ये परिवार दाम्पत्य मूलक होते हैं। 18
(ब) संयुक्त / विस्तृत परिवारः यह परिवार रक्त और वैवाहिक सम्बन्धियों का होता है। इसमें एक से अधिक पीढ़ियां होती हैं। संयुक्त परिवार के सदस्य एक दूसरे को आर्थिक और अन्य प्रकार की सहायता देते हैं। इस परिवार के लोग सामान्य तथा संयुक्त परिवार के मापदण्डों को अपनाते हैं। ये प्रायः एक छत के नीचे रहते हैं और सम्मिलित प्राधिकार उन्हें एक सूत्र में बांध देता है।
Authority: Families are of two types seen from the point of view of authority.
These are: (a) Patriarchal Family
(b) Matriarchal Family
(a) Patriarchal Family: The family in which father is the formal head and the ruling power in the family is called patriarchal family. The authority of the father is taken as absolute and final in such families. Women and children have to follow the decisions and dictates of the male members of the family. Traditional Indian and Chinese families are examples of patriarchal families. Most patriarchal families are patrilocal and patrillineal.
(b) Matriarchal Family: The family in which the mother is the central figure and her authority is supreme, is called matriarchal family. In such families usually the mother wields power and authority in the house. Matriarchal families are found among Nayars of Kerala and Khasi and Garo tribes of Assam. Most matriarchal families are matrilineal and matrilocal.
Size: Family is divided into two types on the basis of size:
(a)Nuclear Family
(b) Joint/extended family.
(a) Nuclear family: It is made up of a husband, wife and their unmarried children. This type of family is small in size. In urban areas, nuclear family is more popular. The size of the family is kept small because of lack of living space, economic problems, a feeling of individualism and other factors. It is the basic grouping of married couple and their children and is also known as immediate, primary or conjugal family.
(b) Joint/extended family. It is composed of blood and marital relatives of three or more generations who identify themselves as members of a particular family. The members of the joint family provide financial and other kinds of help to each other and follow joint family norms. They usually live under one roof and function under one common authority.
प्रश्न भारत में संयुक्त परिवार के निम्नलिखित लक्षण हैं:
(i) अधिकारवादी संरचना कीली किक कामगार
(ii) परिवारवादी संगठन
(iii) उम्र और रिश्तेदारी पर निर्धारित प्रतिष्ठा को कानोगत
(iv) रक्त सम्बन्धों की वरीयता वैवाहिक सम्बन्धों पर होती है।
(v) संयुक्त उत्तरदायित्व मकर करण जागा के मार
(vi) सभी सदस्यों पर समान ध्यान दिया जाता है।
प्रश्न निम्न कारकों के कारण परिवार में अन्तर आया है।
(i) औद्योगीकरण
(ii) नगरीकरण
(iii) पश्चिमी संस्कृति
(iv) आधुनिक शिक्षा
(v) संवैधानिक उपाय
(vi) परिवार में गृह कलह
The following are the characteristics of joint family in India:
(i) Authoritarian Structure Keel Kick Workers
(ii) Familial Organization
(iii) Reputation determined on age and kinship
(iv) Blood relations have precedence over marital relations.
(v) Joint Responsibility Makar Karan Jaga Ke Mar
(vi) Equal attention is given to all the members.
There has been a difference in the family due to the following factors.
(i) Industrialization
(ii) Urbanization
(iii) Western Culture
(iv) Modern Education
(v) Constitutional Measures
(vi) Discord in the family
प्रश्न परिवार के सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:
1. यौन सम्बन्ध
2. सामान्य निवास
3. वंशज की मान्यता
4. आर्थिक व्यवस्था
प्रश्न परिवार के प्रकार्य निम्न हैं:
1. जैविकीय प्रकार्य
2. बच्चों का समाजीकरण और संस्कृतिग्रहण
3. आर्थिक प्रकार्य
4. मनोवैज्ञानिक प्रकार्य
प्रश्न गोत्र किसे कहते है ?
गोत्र: गोत्र भी एक एकल वंशीय वंशक्रम समूह है। इसमें रिश्तेदारों का एक समूह होता है जो कि अपना उद्गम एक सामान्य पूर्वज के वंशक्रम से मानता है लेकिन इस क्रम के वंशों को जोड़कर नहीं बताया जा सकता। समान पूर्वज प्रायः एक मिथकीय साधु या सन्त होता है। यह हिन्दू समाज में पाया जाता है। इस प्रकार का पूर्वज अतिप्राकृतिक चरित्र का या टोटम की कोई वस्तु होती है जैसे कि चीता, मछली, सांप इत्यादि।
What is Clan ?
Clan: A clan is also a unilateral descent group. It includes a set of kins whose members believe themselves to be descended from a common ancestor, but the actual genealogical link may not be demonstrated. The common ancestor is often a mythical figure such as a saint or a Rishi in case of Hindu society. It may also be a supernatural character or a totemic object such as tiger, fish and snake etc.
प्रश्न गहन कृषि
➛ गहन कृषि को स्थायी कृषि के नाम से भी जानते हैं।
➛ यह खाद्य उत्पादन की वह व्यवस्था है, जहां खेतों को नियमित रूप से जोता जाता है।
➛ कृषक भूमि की उर्वरता को बढ़ाने के लिए जैविकीय खाद का प्रयोग करते हैं। जैसे पशु का गोबर और मनुष्य का मल।
➛ खेतों की सिंचाई की जाती है। मानसून की बारिश के अतिरिक्त किसान सिंचाई के लिए नदी-नालों का उपयोग भी करते हैं। करना
➛ गहन कृषि में तकनीकी एक बहुत अधिक जटिलता लिए हुए है। इसमें खुदाई की लकड़ियों तथा कुदाली की अपेक्षा हल का प्रयोग किया जाता है।
➛ गहन कृषि के विकास में यंत्रीकरण आ गया है, ट्रैक्टर का प्रयोग होता है और जानवरों की शक्ति के बजाय यांत्रिक शक्ति को काम में लिया जाता है।
Intensive farming
➛ Intensive agriculture is also known as sustainable agriculture.
➛ It is a system of food production, where the fields are plowed regularly.
➛ Farmers use organic manure to increase the fertility of the land. Like animal dung and human feces.
➛ The fields are irrigated. Apart from monsoon rains, farmers also use rivers and streams for irrigation. Doing
➛ The technology in intensive agriculture is very complex. In this plow is used instead of digging sticks and hoe.
➛ The development of intensive agriculture has brought mechanization, the use of tractors, and the use of mechanical power instead of animal power.
प्रश्न औद्योगीकरण का प्रभाव
(1) उत्पादन घरों से निकलकर फैक्टरियों में होने लगा।
(2) उत्पादन प्रक्रिया में पूंजी ने महत्ती भूमिका अर्जित की।
(3) कार्य – बल का व्यावसायिक ढाँचा अधिकांश कृषि क्षेत्र की अपेक्षा बढ़कर अधिक बड़े औद्योगिक कार्यबल के रूप बदल गया ।
(4) समाज के सभी क्षेत्रों के लोग औद्योगिक गतिविधि में लग गए।
(5) बड़ी संख्या में महिलाएं भी घरों से निकल पड़ीं और उस कार्यबल में शामिल हो गई।
(6) धर्म, विश्वास आदि की बाधाएं दूर हो गईं क्योंकि श्रमिकों की माँगे बढ़ गई।
(7) बड़े पैमाने पर शहरीकरण होने लगा।
Impact of industrialization
(i) Production moved out of households to factories.
(ii) Capital acquired a greater role in the production process.
(iii) The occupational structure of the workforce changed from largely agrarian to an increasingly larger industrial workforce.
(iv) People from all strata of society took to industrial activity.
(v) Women moved out of homes in large numbers and entered the workforce.
(vi) Barriers of religion, belief, etc., crumbled as the demand for labour increased.
(vii) Urbanisation took place at an accelerated pace.
प्रश्न सामाजिक परिवर्तन के चार प्रमुख सिद्धान्त हैं:
1. क्रमिक विकास का सिद्धान्त।
2. चक्रीय सिद्धान्त एक शानदार
3. कार्यात्मकता का सिद्धान्त।
4. संघर्ष का सिद्धान्त।
The four main theories of social change.
1. Evolutionary Theory,
2. Cyclical Theory
3. Functional Theory 4. Conflict
प्रश्न समाजशास्त्र की विशेषताएं
समाजशास्त्र की परिभाषा और प्रकृति से हमें इसकी विशेषताओं के बारे में पता चलता है। समाजशास्त्र एक स्वतंत्र विज्ञान है जिसकी प्रकृति विज्ञान की तरह पूर्णतः वैज्ञानिक है।
प्रश्न समाजशास्त्र की निम्नलिखित विशेषताएँ है –
➛ समाजशास्त्र एक सामाजिक विज्ञान है, प्राकृतिक विज्ञान नहीं।
➛ समाजशास्त्र एक वास्तविक (निश्चयात्मक) विज्ञान है, आदर्शात्मक विज्ञान नहीं।
➛ समाजशास्त्र एक विशुद्ध विज्ञान है, व्यावहारिक विज्ञान नहीं।
Characteristics of Sociology
From the definition and nature of sociology we get to know about its characteristics. Sociology is an independent science whose nature is completely scientific like science.
The following are the characteristics of sociology:
➛ Sociology is a social science, not a natural science.
➛ Sociology is a real (deterministic) science, not a normative science.
➛ Sociology is a pure science, not an applied science.
प्रश्न समाजशास्त्र दृष्टिकोण क्या है?
ये समाजशास्त्र की कुछ प्रमुख शब्दावली एवं संकल्पनाओं पर भी केंद्रित होंगे, जिससे समाज को समझने में आपको मदद मिलेगी क्योंकि समाजशास्त्र मनुष्य के सामाजिक जीवन, समूहों और समाजों का अध्ययन है | एक सामाजिक प्राणी की तरह स्वयं हमारा व्यवहार इसकी विषय-वस्तु है। समाजशास्त्र ऐसा कार्य करने वाला पहला विषय नहीं है।
What is the sociology approach?
They will also focus on some of the key terms and concepts of sociology, which will help you to understand society because sociology is the study of human social life, groups and societies. Our own behavior as a social animal is its subject matter. Sociology is not the first subject to undertake such work.
प्रश्न समाजशास्त्र एवं मानवशास्त्र में अंतर – Difference Between Sociology and Anthropology
समाजशास्त्र और मानवशास्त्र में अंतर
➛ इनमें विषय-क्षेत्र की दृष्टि से अन्तर पाया जाता है। मानवशास्त्र प्रमुखतः आदिम समाजों का अध्ययन करता है जबकि समाजशास्त्र सभ्य समाजों का।
➛ इन दोनों में पद्धति सम्बन्धी अन्तर भी पाया जाता है। मानवशास्त्र में प्रमुखतः सहभागिक अवलोकन पद्धति (Participant Observation Method) का प्रयोग किया जाता है। मानवशास्त्री को जिस आदिम समुदाय का अध्ययन करना होता है, वह उसमें जाकर बस जाता है, साल दो साल उसी समुदाय में रहता है और प्रत्यक्ष अवलोकन द्वारा उस समुदाय के लोगों का गहन अध्ययन करता है। दूसरी ओर समाजशास्त्री को निदर्शन (Sampling) का समस्या का सामना करना पड़ता है, उसे अनुसूची या प्रश्नावली, आदि बनाकर सूचनाएँ एकत्रित करनी पड़ती हैं तथा प्रलेखों एवं सांख्यिकीय पद्धति का सहारा लेना पड़ता है।
➛ समाजशास्त्र के एक ओर सामाजिक दर्शन के साथ, तो दूसरी ओर नियोजन के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध पाया जाता है। इवान्स प्रिचार्ड ने लिखा है कि समाजशास्त्र केवल इस बात का पता लगाने की कोशिश ही नहीं करता है कि संस्थाएँ कैसे कार्य करती हैं बल्कि यह भी बतलाता है कि उन्हें कैसे कार्य करना चाहिए, कैसे परिवर्तित होना चाहिए, जबकि मानवशास्त्र अपने को इस प्रकार के विचारों से दूर रखता है।
➛ इन दोनों विज्ञानों में एक अन्य अन्तर यह है कि मानवशास्त्र समाजों का उनके सम्पूर्ण रूप में या समग्रता में अध्ययन करता है, उनसे सम्बन्धित सभी पहलुओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करता है। समाजशास्त्र अक्सर किसी समाज के भागों (Parts) का अध्ययन करता है और सामान्यतः किसी संस्था विशेष या किसी प्रक्रिया, आदि में रूचि लेता है।
➛ मानवशास्त्री अधिकतर छोटे आत्म-निर्भर समूह या समुदाय का जबकि समाजशास्त्री बड़े या व्यापक और अवैयक्तिक संगठनों तथा सामाजिक प्रक्रियाओं का अध्ययन करता है।
Difference Between Sociology and Anthropology
➛ Difference is found in terms of subject area. Anthropology mainly studies primitive societies whereas sociology deals with civilized societies.
➛ There is also a methodological difference between these two. Participant observation method is mainly used in anthropology. The primitive community that the anthropologist has to study, he settles in it, stays in that community for years two years and makes a deep study of the people of that community by direct observation. On the other hand the sociologist has to face the problem of sampling, he has to collect information by making schedule or questionnaire, etc. and has to resort to documents and statistical method.
➛ Sociology has a close relationship with social philosophy on the one hand, and planning on the other. Evans Pritchard has written that sociology does not only try to find out how institutions function but also how they should function, how they should change, whereas anthropology considers itself to be such ideas. Keeps away from
➛ Another difference between these two sciences is that anthropology studies societies as a whole or in their totality, getting information about all the aspects related to them. Sociology often studies the parts of a society and is generally interested in a particular institution or a process, etc.
➛ Anthropologist mostly studies small self-dependent group or community whereas sociologist studies large or broad and impersonal organizations and social processes.


प्रश्न अपराध से आप क्या समझते हैं? अपराध के पाँच कारण बताइए।
ऐसा कृत्य जो भारतीय दण्ड संहिता या यथा परिभाषित विशेष या स्थानीय विधि के अन्तर्गत दण्डनीय हो अपराध (crime) कहलाता है। अथवा ऐसा कृत्य या कार्य जिसके करने से किसी स्थान विशेष के कानून का उल्लंगन होता है, उसे अपराध (crime) कहा जाता है|
प्रश्न अपराध के पाँच कारण बताइए।
- गरीबी
- साथियों का दबाव
- ड्रग्स
- राजनीति
- धर्म
What do you understand by crime? Give five reasons for the offence.
An act which is punishable under the Indian Penal Code or a special or local law as defined is called a crime. Or such an act or act by which the law of a particular place is violated, it is called a crime.
Give five reasons for the offence.
• poverty
• peer pressure
• Drugs
• Politics
• Religion
प्रश्न बाल-अपराध क्या है? बाल-अपराध के पाँच कारण बताइये।
जब किसी बच्चे द्वारा कोई कानून-विरोधी या समाज विरोधी कार्य किया जाता है तो उसे किशोर अपराध या बाल अपराध कहते हैं। कानूनी दृष्टिकोण से बाल अपराध 8 वर्ष से अधिक तथा 16 वर्ष से कम आयु के बालक द्वारा किया गया कानूनी विरोधी कार्य है जिसे कानूनी कार्यवाही के लिये बाल न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जाता है।
प्रश्न बाल-अपराध के पाँच कारण बताइये।
बाल अपराध के कारण
➛ भौतिक वंशानुक्रमण
➛ अपराधी भाई-बहन
➛ माता-पिता द्वारा तिरस्कार
➛ परिवार की आर्थिक दशा
➛ भीड़-भाड़ युक्त परिवार
What is juvenile delinquency? Mention five causes of juvenile delinquency.
When any anti-law or anti-social act is done by a child, it is called juvenile delinquency or juvenile delinquency. From the legal point of view, a child crime is an act against the law committed by a child above the age of 8 years and below the age of 16 years, which is presented before the Children’s Court for legal action.
Mention five causes of juvenile delinquency.
Because of child crime
1. Physical Inheritance
2. Offender Siblings
3. Disdain by parents
4. Financial condition of the family
5. Overcrowded Families
प्रश्न जाति व्यवस्था में सामान्य परिवर्तन
(1) संस्कृतीकरण
(2) पश्चिमीकरण
(3) आधुनिकीकरण
(4) प्रभवजाति
( 5 ) औद्योगीकरण और नगरीकरण
(6) प्रजातान्त्रिक विकेन्द्रीकरण
(7) जाति एवं राजनीति
(8) जाति और अर्थव्यवस्था
General changes in the caste system
(1) Sanskritization
(2) Westernization
(3) Modernization
(4) Prabhvajati
(5) Industrialization and Urbanization
(6) Democratic Decentralization
(7) Caste and Politics
(8) Caste and Economy
प्रश्न बौद्ध धर्म के पतन के कारण बताइए।
➛ राजकीय संरक्षण का अन्त
➛ हिन्दू धर्म का उत्थान
➛ आंतरिक मतभेद
➛ चिन्तकों तथा दार्शनिकों का अभाव
➛ बौद्ध संघ में भ्रष्टाचार
➛ संघ में स्त्रियों का प्रवेश
➛ अन्य धर्मों के साथ प्रतिद्वन्द्विता
➛ मिथ्याडम्बरों का प्रवेश
Give reasons for the decline of Buddhism.
1. End of State Protection
2. Rise of Hinduism
3. Internal differences
4. Lack of thinkers and philosophers
5. Corruption in the Buddhist Sangha
6. Entry of women into the union
7. Rivalry with other religions
8. Admission of hypocrites
प्रश्न गरीबी के कारण
गरीबी के मुख्य कारण निम्नलिखित हैं:
(1) सामाजिक वर्ग
(2) आर्थिक कारण
(3) राजनीति कारण
(4) धार्मिक कारण
(5) प्राकृतिक कारण
(6) भौतिक कारण
(7) निरक्षरता
(8) जनसंख्या विस्फोट
Reasons of poverty
Following are the main causes of poverty:
(1) Social class
(2) Economic reasons
(3) Political reasons
(4) Religious reasons
(5) Natural causes
(6) Physical causes
(7) Illiteracy
(8) Population explosion