CBSE ने हाल ही में कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परिणाम जारी किए है जो पत्राचार या प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में दुबारा परीक्षा दे रहे थे | परीक्षा परिणाम में कुल 94,000 स्टूडेंट्स में से 54,000 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है | बेहद खराब परीक्षा परिणाम के कारण विद्यार्थी तनाव में आ गए है | ऐसा पहली बार नहीं है है CBSE पत्राचार का रिजल्ट प्रत्येक वर्ष अपेक्षाओं के अनुरूप नही होता |

  • CBSE या अन्य बोर्ड में फेल हुए विद्यार्थी NIOS से परीक्षा देकर 100% पास हों –

1989 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित NIOS बोर्ड ऐसेविद्यार्थियों जों-

  • 10th  या 12th किए बिना पढ़ाई छोड़ दी हो |
  • 10th में फेल फैल हो गए हों
  • 12th में फैल हो गएँ हों
  • CBSE या अन्य बोर्ड में 9th या 10th में फेल हो गए हो तो उसी वर्ष NIOS 10th पास करें
  • यदि 11th  या 12th CBSE या अन्य बोर्ड के परीक्षाओं में फेल हो गए हों यो NIOS 12th पास कर सकते हैं

ऊपर बताए गए सभी दुविधाओं की सुविधा NIOS बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान किया गया और एक आशा की किरण जगाई |

  • फेल विद्यार्थी NIOS से कैसे पास हो सकते हैं ?

ऐसे विद्यार्थी NIOS के अधिकारिक बेवसाइट से एडमिशन ले सकते हैं | हालाँकि ऐसे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए मनीष वर्मा द्वारा Open Schooling Awareness Program के तहत ऐसे विद्यार्थियों को एडमिशन में सहायता हेतु YouTube (Link) और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जाता रहा है | इन दिनों सैकड़ों स्टूडेंट्स के एडमिशन वे और Nios टीम के द्वारा किए जा चुके हैं | ऐसे विद्यार्थियों को सफल करवाने के लिए वे Online Classes भी प्रदान करते है ताकि किसी समस्या का सामना विद्यार्थियों को न करना पड़े जिसके लिए YOUTube Channel “Manish Verma Nios”  लोगो के लिएकाफ़ी सक्रिय एंव लाभ दायक है |

  • Nios में एडमिशन के लिए क्या करना पड़ेगा ?
  • आपको अपनी फेल या कम्पार्टमेंट वाला रिजल्ट, 1 फोटो, आधार कार्ड, सिग्नेचर, दिए गए न. पर व्हाट्सप्प करना है |

Whatsapp NO. – 8368259468, 9599279672

आपके एग्जाम कब और कहाँ होंगे ये सब आपको Nios के आधिकारियों द्वारा जानकारी दे दी जाएगी |